- Advertisement -

- Advertisement -

MP news, शैक्षणिक सत्र 2023-24 में इस योजना के तहत 20 फरवरी के अंदर करें आवेदन छात्रों को मिलेंगे 50 हजार प्रोत्साहन राशि।

- Advertisement -

MP news, शैक्षणिक सत्र 2023-24 में इस योजना के तहत 20 फरवरी के अंदर करें आवेदन छात्रों को मिलेंगे 50 हजार प्रोत्साहन राशि।

मध्यप्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिये अजा वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने हेतु आवेदन-पत्र आगामी 20 फरवरी तक आमंत्रित किये गये हैं उज्जैन संयोजक जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि महर्षि वाल्मिकी प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत लाभ लेने के लिए आवेदक मप्र का मूल निवासी होकर अनुसूचित जाति वर्ग का सदस्य होना चाहिये। जेईई एडवांस परीक्षा उत्तीर्ण कर, आईआईटी में नीट से प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर, एमबीबीएस एवं बीडीएस पाठ्यक्रमों में क्लेट प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर, एनएलआईयू में एनडीए प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी तथा पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने पर प्रत्येक पात्र अभ्यर्थी जिनके माता, पिता, पालक अथवा स्वयं की आय छह लाख रुपये वार्षिक तक है, उन्हें प्रोत्साहन राशि 50 हजार रुपये के मान से प्रदाय की जायेगी।

- Advertisement -

आय सीमा छह लाख रुपये से अधिक एवं 10 लाख रुपये से कम होने पर आईआईटी, एम्स, एनएलआईयू, एनडीए तथा नीट (मेडिकल कॉलेज) हेतु 25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देय होगी। जेईई मेन्स प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एनआईटी में प्रवेश लेने पर प्रत्येक पात्र अभ्यर्थी जिनके माता, पिता, पालक अथवा स्वयं की आय छह लाख रुपये वार्षिक तक है, उन्हें प्रोत्साहन राशि 25 हजार रुपये के मान से प्रदाय की जायेगी। राशि यदि 10 लाख रुपये वार्षिक से अधिक है तो उन्हें प्रोत्साहन राशि की पात्रता नहीं होगी।

उज्जैन जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि महर्षि वाल्मिकी प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत अभ्यर्थी अपने आवेदन-पत्र जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग कार्यालय में जमा करें। योजना के तहत वही विद्यार्थी आवेदन करें, जिन विद्यार्थियों ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 में उपरोक्त शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश लिया। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 20 फरवरी है।

 

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector UjjainCongressJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark UjjainMP governmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment