- Advertisement -

- Advertisement -

MP news : मध्यप्रदेश शासन वाणिज्य कर विभाग ने 79 आबकारी विभाग के अधिकारियों के किए transfer

- Advertisement -

MP news : मध्यप्रदेश शासन वाणिज्य कर विभाग ने 79 आबकारी विभाग के अधिकारियों के किए transfer

लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले इन दिनों तबादलों का दौर जारी है लगभग सभी विभागों में थोक बंद तबादले किए जा रहे हैं मध्यप्रदेश शासन वाणिज्य कर विभाग ने आबकारी विभाग में कई दर्जन अधिकारियों के स्थानांतरण के आदेश जारी किये हैं इनमें सहायक आबकारी आयुक्त से लेकर सहायक जिला आबकारी अधिकारी शामिल हैं।

- Advertisement -

आज जारी हुए आदेश में मध्यप्रदेश वाणिज्यिक कर विभाग ने अलग अलग आदेश जारी कर स्थानांतरित किए गए अधिकारियों की नई पदस्थापनाएं की है आज जारी सूची में मध्यप्रदेश वाणिज्यिक कर विभाग ने प्रदेश के 79 आबकारी अधिकारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया हैं।

जारी हुए आदेश में 2 अपर आबकारी आयुक्त, 5 सहायक आबकारी आयुक्त, 6 जिला आबकारी अधिकारी और 66 सहायक जिला आबकारी अधिकारी शामिल हैं, इन सभी को निर्धारित समय अवधि में अपनी नई पदस्थापना वाली जगह जॉइनिंग देनी है

 

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector rewaCongressJansampark BhopalLoksabha election 2024MP governmentMP NEWSSel tax department MPTransferViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment