- Advertisement -

- Advertisement -

MP news, लड़कों को अपने प्रेम जाल में फंसा कर ब्लैकमेल करने वाली युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

- Advertisement -

MP news, लड़कों को अपने प्रेम जाल में फंसा कर ब्लैकमेल करने वाली युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

भारत देश में महिलाओं की सुरक्षा और उत्पीड़न को रोकने सरकार ने कई तरह से कानून बनाए हैं जिससे कि महिलाएं सुरक्षित रहें और उनके खिलाफ होने वाले अत्याचार को रोका जा सके लेकिन जब महिलाएं ही मानवता को भूलकर अत्याचार पर उतारू हो जाएं तो महिलाओं का भी मान सम्मान घटता है कई ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी है जिसमें महिलाओं ने महिला होने और सरकार द्वारा महिलाओं सुरक्षा के लिए बनाए गए कानून का जमकर दुरुपयोग किया है ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले से सामने आया है जहां जिले के ओमती थाना पुलिस ने एक ब्लैकमेलर महिला को गिरफ्तार किया है। महिला का नाम सोनिया केसवानी बताया गया है इस महिला पर आरोप है कि अमीर लड़कों को वह अपने हुस्न के जाल में फंसाती थी और फिर उनसे रुपए ऐंठती थी जो रुपए देने से इंकार करता था उनके खिलाफ रेप का झूठा केस दर्ज करवा देती थी जबलपुर के अलग-अलग थानों में महिला ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ दुष्कर्म के मामले दर्ज कराए हैं।

महिला का ब्लेकमेल करना बन गया था पेशा

- Advertisement -

मध्यप्रदेश की जबलपुर पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह महिला लंबे समय से युवकों को हुस्न के जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करती थी महिला ने कई लोगों के खिलाफ रेप का झूठा केस भी दर्ज करवा दिया था और की के खिलाफ झूठी शिकायत भी कर चुकी है बीते सोमवार को जबलपुर जिले की ओमती थाना पुलिस ने ब्लैकमेलर महिला सोनिया केसवानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है बताया गया है कि इस महिला को लंबे समय से पुलिस तलाश कर रही थी।

कई राज्यों में कर चुकी हैं ब्लैकमेलिंग।

सोनिया केसरवानी नामक महिला केवल जबलपुर तक ही सीमित नहीं है उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के एक युवक को भी धमकी दी थी। जिसके बाद युवक ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कराया था। फिलहाल पुलिस का पूरे मामले में कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है कि महिला ने और कितने जगह कितने लोगों को ब्लैकमेल कर रही थी बताया गया है कि महिला सोशल मीडिया के माध्यम से अमीर युवाओं से दोस्ती करती थी। फिर उनसे मिलने पहुंचती और बाद में ब्लैकमेल करने लगती थी। जो युवक पैसे देने से माना करते थे उनके खिलाफ रेप का केस दर्ज कराने की धमकी देती थी ब्लैकमेलर महिला से तंग आकर लोगों ने और समाजसेवियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि महिला द्वारा ब्लैकमेल कर रूपए ऐंठती हैमहिला के खिलाफ पुलिस में काफी शिकायत हो चुकी थी और पुलिस ने उक्त महिला के खिलाफ ईनाम भी घोषित कर रखा था

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavHINDI NEWS REWAJabalpur policeJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshMP governmentMP jansampark jabalpurMP NEWSMP policeSP JabalpurViratvasundharaअपराधपुलिस
Comments (0)
Add Comment