MP news, महिला कांग्रेस नेत्री को दिग्विजय सिंह ने बोले अपशब्द सुरक्षा गार्ड ने की बदसलूकी,
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह अपने बयानों के लिए जाने जाते हैं फिर चाहे इसके बाद कोई भी उनके दिए बयानों का कुछ भी अर्थ निकाले इस बारे में वह कभी नहीं सोचते ऐसा ही एक मामला एक बार फिर सुर्खियों में आया है जहां कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की मीटिंग के दौरान ग्वालियर में एक महिला कार्यकर्ता से बदसलूकी करने का मामला सामने बताया गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ग्वालियर में राहुल गांधी की आगामी यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक लेने पहुंचे थे।
बैठक होने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे थे। इसी दौरान दिग्विजय सिंह से मुलाकात करने गुना के राघोगढ़ की डॉ लीना शर्मा नाम की महिला पहुंची। डॉ लीना जो कांग्रेस पार्टी में जिला महामंत्री हैं डॉ लीला शर्मा जैसे ही आगे बढ़ी तो सुरक्षा गार्ड ने उन्हें पहले अपने हाथों से पकड़ा फिर धक्का मारते हुए जाने के लिए कहा।
इसके बाद राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह की भी नजर पड़ी तो उन्होंने भी कहा कि यह औरत पागल है इसे बाहर निकालो इस घटना को देख वहां मौजूद लोग सब हैरान थे तभी सुरक्षा गार्ड ने महिला को धक्का मारते हुए बाहर निकाल दिया, घटना के बाद सोशल मीडिया पर महिला के साथ अभद्रता करने का वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है।