- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, भूमि पूजन और लोकार्पण अवसर पर चाकघाट पहुंचे रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा भड़के सुना दी खरी-खरी।

- Advertisement -

Rewa news, भूमि पूजन और लोकार्पण अवसर पर चाकघाट पहुंचे रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा भड़के सुना दी खरी-खरी।

सांसद जनार्दन मिश्रा और विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने विभिन्न विकास कार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण।

विराट वसुंधरा/ ईशू केसरवानी
रीवा जिले के चाकघाट नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पुरानी गल्ला मंडी प्रांगण में आज नगर के विकास कार्यों को लेकर भूमि पूजन एवं लोकार्पण का कार्यक्रम संपन्न हुआ है। जहां मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जनार्दन मिश्रा शामिल हुए। इस दौरान लगभग 38 लाख रुपए की लागत से नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सुलभ कंपलेक्स, नाली, पीसीसी, डब्लूयबीएम सड़क निर्माण का भूमि पूजन किया गया है। जबकि लगभग कायाकल्प योजना के तहत 42 लाख रुपए की लागत से विभिन्न वार्डों में हुए निर्माण का लोकार्पण किया है। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक सिद्धार्थ तिवारी, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रशांत पाठक, वरिष्ठ नेता कौशलेश द्विवेदी, नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिमा सतीश गुप्ता, व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक सतीश गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि बच्चा शुक्ला, नगर परिषद त्योंथर अध्यक्ष प्रतिनिधि विद्यासागर शुक्ला, रायपुर मंडल उपाध्यक्ष उमाशंकर केसरवानी, पार्षद दिनकर सिंह, मानिकचंद केसरवानी, मिथिलेश सिंह, सत्यम केसरवानी, पूनम अनिल गुप्ता, मीना अजय केसरवानी, पूनम अनूप गुप्ता, सुधा दीपक विश्वकर्मा सहित अन्य लोगों की रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष विभव जायसवाल ने किया है जबकि मंच का संचालन समाजसेवी अरुण मिश्रा द्वारा किया गया है। बता दे की इस दौरान नगर परिषद सीएमओ संजय सिंह सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं-जनप्रतिनिधियों व सैकड़ों की संख्या में नगरवासियों-क्षेत्रवासियों की उपस्थिति रही है। भूमि पूजन एवं लोकार्पण समारोह के दौरान दीप प्रज्वलन, कन्या पूजन, वरिष्ठजनों का सम्मान भी किया गया।

- Advertisement -

भड़के सांसद जनार्दन मिश्रा।

नगर परिषद चाकघाट क्षेत्र अंतर्गत समय सीमा पर उचित विकास कार्य नहीं होने और विकास कार्यों के लिए पर्याप्त धन राशि नहीं मिलने से नगरवासियों में काफी नाराजगी भी दिखी है। कार्यक्रम स्थल में 50 प्रतिशत से अधिक कुर्सियां खाली नजर आई। इस दौरान मंच में एक महिला ने शुद्ध पेयजल के कार्य पर सांसद जनार्दन मिश्रा से तीखे सवाल किया। वहीं सभा संबोधन के दौरान शुद्ध पेयजल की चर्चा पर नगर के एक व्यक्ति ने टिप्पणी कर दी। जिसपर सांसद जनार्दन मिश्रा ने भड़के हुए स्वर पर कहा कि सुनना हो तो सुनो नहीं तो चले जाओ।

दो पार्षदों ने ली भाजपा की सदस्यता।

आयोजित उक्त कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद के दो पार्षदों ने भाजपा की सदस्यता ली है। जिसमें वार्ड क्रमांक-13 से निर्दलीय पार्षद दिनकर सिंह, वार्ड क्रमांक-15 से कांग्रेस पार्षद इंदल कुमार शामिल है। उक्त सदस्यता सांसद जनार्दन मिश्रा और विधायक सिद्धार्थ तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में ली है।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChakghatChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector rewaHINDI NEWS REWAJanardan MishraJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP NEWSSiddharth Tiwari RajTyontharViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment