रीवा में 24 एवं 25 फरवरी को आयोजित होगा नि:शुल्क कैंसर शिविर, रीवा कलेक्टर ने आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की
मनोज सिंह : संवाददाता रीवा
रीवा : रीवा में 24 एवं 25 फरवरी को कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में निःशुल्क कैंसर शिविर का आयोजन किया गया है, जिला प्रशासन एवं इंदौर फाउंडेशन द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय शिविर में रीवा जिले के संभावित कैंसर मरीजों का 24 फरवरी को जांच व उपचार किया जायेगा,
रीवा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने शिविर आयोजन की अब तक की तैयारियों की समीक्षा की, कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने जनपद के सीईओ व नगरीय निकाय के सीएमओ निर्देश दिये कि संबंधित बीएमओ से समन्वय स्थापित कर चिन्हांकित कैंसर रोगियों को निर्धारित वाहनों द्वारा रीवा भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित करायें,
उन्होंने कहा कि जिले में कैंसर के संभावित रोगियों की स्क्रीनिंग प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सिविल अस्पताल व जिला अस्पताल में की गई जिसमें लभग 1400 मरीज चिन्हांकित हुए जिनका 24 फरवरी को शिविर में उपचार किया जायेगा,
उन्होंने शिविर के लिये की गई अन्य सभी तैयारियों व व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी ली तथा सफलतापूर्वक शिविर सम्पन्न कराने के निर्देश दिये,
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन्हें जो दायित्व सौंपा गया है उसका निष्ठापूर्वक निर्वहन करें, बैठक में उपायुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे, सहायक कलेक्टर सोनाली देव सहित जनपद के सीईओ सीएमओ तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।