- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, चाइल्ड फैमिली कोर्ट भवन सिरमौर का उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति रवि मलिमठ मुख्य न्यायाधिपति एवं न्यायाधिपति गुरपाल सिंह अहलूवालिया ने किया वर्चुअल लोकार्पण।

- Advertisement -

Rewa news, चाइल्ड फैमिली कोर्ट भवन सिरमौर का उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति रवि मलिमठ मुख्य न्यायाधिपति एवं न्यायाधिपति गुरपाल सिंह अहलूवालिया ने किया वर्चुअल लोकार्पण।

रीवा जिले के प्रधान न्यायाधीश सुबोध कुमार जैन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ चाइल्ड फैमिली कोर्ट भवन का लोकार्पण।

विराट वसुंधरा 

- Advertisement -

रीवा। रीवा जिले की सिरमौर न्यायालय में चाइल्ड फैमिली कोर्ट भवन का लोकार्पण किया गया है इस अवसर पर न्यायाधीश गण अधिवक्ता गण कार्यक्रम में शामिल हुए दिनांक 22 फरवरी 2024 को अपर एवं सत्र न्यायालय सिरमौर के न्यायालय में परिसर में नव निर्मित चाइल्ड फैमिली कोर्ट भवन का उच्च न्यायालय जबलपुर के न्यायमूर्ति रवि मलिमठ मुख्य न्यायाधिपति एवं न्यायाधिपति गुरपाल सिंह अहलूवालिया ने वर्चुअली लोकार्पण किया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रीवा जिले के प्रधान न्यायाधीश श्री सुबोध कुमार जैन के द्वारा पटि्का का अनावरण किया गया विशिष्ट अतिथि के रूप में ए डी जे श्री संजय वर्मा जी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रीवा श्री रूप सिंह कनेल न्यायाधीश अमित शर्मा जी न्यायाधीश श्री अल्तमत रहमान जी कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता संघ सिरमौर के अध्यक्ष गोविंद तिवारी जी ने की तथा कार्यक्रम का संचालन न्यायाधीश अमित शर्मा जी ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला न्यायाधीश रीवा श्री सुबोध जैन जी ने कहा कि सिरमौर के लिए यह एक बहुत अच्छा क्षण है जहां पर पीड़ित पक्ष को न्याय प्रदान किया जाएगा अधिवक्ता एवं पक्षकार गणों के लिए नवीन भवन से सुविधा प्राप्त होगी भवन में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं संघ के अधिवक्ताओं के सम्मान से मुझे प्रसन्नता है उच्च न्यायालय जबलपुर के मार्गदर्शन में हो रहे कार्यक्रम का सीधा लाभ सभी को प्राप्त हो रहा है।

कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ सिरमौर के पूर्व अध्यक्ष एवं ए जीपी हेमराज पांडेय सचिव दीपराज सिंह पूर्व अध्यक्ष प्रेमनाथ शर्मा पूर्व अध्यक्ष कुशल प्रताप सिंह पूर्व सचिव बालेंद शेखर त्रिपाठी उपाध्यक्ष राकेश उर्फ पप्पू पांडे वरिष्ठ अधिवक्ता वृंदावन पांडे अंगिरा उपाध्याय बृज बिहारी लाल गौतम श्रीमती संध्या शुक्ला जगन्नाथ सिंह बृजेंद्र मिश्रा कमलाकर सिंह अनुराग मिश्रा लालजी सिंह राजेश सिंह आर यस वर्मा संतोष पटेल एस के सिग्ररौल दीनानाथ द्विवेदी प्रभाकर तिवारी सी पी द्विवेदी राजेंद्र सिंह रिमहा अत्रि मुनि गौतम सीपी त्रिपाठी प्रमोद तिवारी पंकज श्रीवास्तव हरिहर मिश्रा पंकज पांडेय रमेश पटेल केदार मिश्रा प्रमोद पांडेय सुरेश पांडेय अहि मर्दन द्विवेदी श्रीमती गायत्री मिश्रा मनीष पांडेय आशुतोष पांडेय पंकज पांडेय ज्ञानेंद्र तिवारी महेश पटेल राजीव त्रिपाठी दिनेश नामदेव सिंपल पांडेय अजीत तिवारी अधिवक्ता गण कर्मचारी गण पत्रकार गण और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector mauganjCollector rewaCongressDistrict court RewaHigh court JabalpurHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark rewaMP governmentMP NEWSsirmaurViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment