- Advertisement -

- Advertisement -

MP News: डॉ ने युवती के साथ किया गलत, पुलिस ने धारा -376 के तहत दर्ज किया मामला बचाव में उतरे कई चिकित्सक।

- Advertisement -

MP News: डॉ ने युवती के साथ किया गलत, पुलिस ने धारा -376 के तहत दर्ज किया मामला बचाव में उतरे कई चिकित्सक।

मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक युवती ने डॉक्टर के खिलाफ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है घटना मंदसौर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई गई है जहां एक डायग्नोस्टिक संचालक चिकित्सक के खिलाफ धारा 376 के तहत पुलिस ने केस दर्ज किया है, पुलिस ने 19 वर्षीय एक युवती की शिकायत पर जिला अस्पताल के सामने स्थित देव डाइग्नोस्टिक के संचालक डॉक्टर भरत संगतानी के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया है, पीड़ित युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पेट में दर्द होने के कारण वह 22 फरवरी की दोपहर करीब 1 बजे भाई के साथ सरकारी अस्पताल मंदसौर गई थी। यहां डाक्टर ने सोनोग्राफी कराने के लिए पर्चा लिखा सरकारी अस्पताल के सामने देव डायग्नोस्टिक पर सोनाम्राफी करवाने के लिए युवती पहुंची थी जहां युवती के आरोप के अनुसार उसके साथ डॉक्टर ने छेड़खानी की थी।

डॉ पर यह है आरोप।

- Advertisement -

युवती ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है कि बीते दिन करीब 2 बजे एक महिला नर्स ने सोनोग्राफी कमरे में सोनोग्राफी के हिसाब से उसके कपड़े पेट के ऊपर तक कर लेटाया था कमरे से बाहर निकलने से पहले नर्स ने कहा था कि डॉक्टर भरत आएंगे और तुम्हारी सोनोग्राफी करेंगे कुछ देर में डॉक्टर आए और उन्होंने सोनोग्राफी के दौरान मेरे प्राइवेट पार्ट पर हाथ लगाया डॉ की इस हरकत पर उनसे कहा कि सोनोग्राफी ऐसे नहीं होती है, तो डॉक्टर ने कहा कि मेरे यहां ऐसे ही सोनोग्राफी होती है रात में आना तो तुम्हारा पूरा इलाज फ्री में कर दूंगा डॉक्टर की इस हरकत से मैं घबरा गई और रोने लगी। बाहर आने पर मुंहबोले भाई ने पूछा तो मैंने उसे घटना की जानकारी दी जिसके बाद कोतवाली थाने पहुंची और डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराया।

आरोपी डॉ के बचाव में उतरे कई चिकित्सक।

इस घटना को लेकर पुलिस द्वारा आरोपी बनाए गए डॉक्टर का कहना है की युवती ने मेरे रिश्ते के जीजा के इशारे पर उसके खिलाफ झूठा केस दर्ज करवाया है यहां चिकित्सकों ने आरोप को निराधार बताते हुए गिरफ्तारी के पहले जांच की मांग की। इस दौरान कुछ चिकित्सकों ने युवती से बातचीत कर मामला रफा-दफा करने का प्रयास भी किया। करीब 3 घंटे तक थाने में सभी चिकित्सक एकत्रित रहे लेकिन पुलिस ने डाक्टरों की एक न सुनी इस दौरान आरोपी डॉक्टर भरत संगतानी ने कहा कि मेरे जीजा कमलेश होतवानी ने साजिश रचकर मुझे झूठे केस में फंसाया है सोनोग्राफी करने के दौरान महिला कर्मचारी भी उपस्थित थी जैसा लड़की ने आरोप लगाया है वैसा कुछ भी नहीं हुआ है साजिश के तहत मामला दर्ज कराया गया है।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavDistrict MandsaurJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshMP governmentMP NEWSMP policeSP MandsaurViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment