MP news, सीएम हेल्पलाइन की सुनवाई के दौरान वीडियो बना रही महिला के साथ तहसीलदार ने की मारपीट मामला पहुंचा थाने।
एक तरफ जहां मध्य प्रदेश सरकार जन सुविधा केंद्र सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से जनता की शिकायतें सुनकर उसका निराकरण करने के लिए लगातार प्रयासरत है और देखा गया है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बीते दिन सीएम हेल्पलाइन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया था और वहीं से कुछ शिकायतकर्ताओं से बात भी की थी। तो वहीं कुछ ऐसे मामले भी सामने आते हैं जहां शिकायतकर्ताओं को विभाग के अधिकारियों द्वारा दबाव बनाकर शिकायत वापस कराई जाती है खासकर ऐसे मामले पुलिस और राजस्व विभाग में देखने को मिलते हैं इसी तरह का एक मामला सुर्खियों में आया है जहां जबलपुर जिले में शिकायतकर्ता दंपत्ति के साथ मारपीट की गई है घटना को लेकर जो जानकारी मिली है उसके अनुसार शाहपुर थाने को जांच के दौरान पुलिस को बताया गया की यह सारा विवाद वीडियो बनाने को लेकर शुरू हुआ था।
तहसीलदार पर मारपीट करने का लगा आरोप।
घटना जबलपुर जिले के शाहपुरा तहसील कार्यालय की बताई गई है घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार राशन कार्ड बनवाने के लिए तहसील कार्यालय पहुंचे पति-पत्नी के साथ मारपीट की गई है पीड़ित दंपति ने आरोप लगाया है कि सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने के बाद वह तहसील कार्यालय पहुंचे थे जहां तहसीलदार रविंद्र पटेल ने उनके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट किया और मोबाइल छीनकर शिकायत को बंद कर दिया था जबकि ग्राम रामखिरिया निवासी बालकृष्ण और पूजा बर्मन पति पत्नी अपने डेढ़ वर्षीय बच्चे को लेकर शाहपुरा तहसील कार्यालय पहुंचे थे, जहां उन्होंने राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया था पीड़ित ने बताया कि पिछले 4 साल से दिए गए आवेदन के बाद भी उनका राशन कार्ड न बनने के कारण उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की थी। पीड़ित पति और पत्नी ने आरोप लगाया कि इस शिकायत के कारण ही तहसीलदार उनसे नाराज हो गए। कार्यालय पहुंचने पर तहसीलदार रविंद्र पटेल ने उन दोनों के साथ अभद्रता की और पत्नी के साथ मारपीट करते हुए मोबाइल तक तोड़ दिया घटना की शिकायत महिला के द्वारा शाहपुरा थाना पुलिस को दी गई है जिसमें पुलिस जांच कर रही है।
इनका कहना है।
पूजा बर्मन नामक महिला उनके कार्यालय में अंदर जब शासकीय कार्य हो रहा था उस दौरान वीडियो बना रही थी मना किया गया नहीं मानी इस दौरान कुछ लोगों ने मोबाइल फोन बंद करवा दिया था महिला के साथ मारपीट जैसी घटना नहीं हुई।
तहसीलदार
रविंद्र पटेल
इस मामले की लिखित शिकायत प्राप्त होने के बाद शाहपुरा थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।
सूर्यकांत शर्मा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जिला जबलपुर