- Advertisement -

- Advertisement -

MP news, गरीबी रेखा का राशनकार्ड बनाने का झांसा देकर GRS ने महिला की लूटी अस्मत।

- Advertisement -

MP news, गरीबी रेखा का राशनकार्ड बनाने का झांसा देकर GRS ने महिला की लूटी अस्मत।

मध्यप्रदेश में आए दिन महिलाओं के साथ धोखाधड़ी और उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे हैं एक ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के सतना जिले से सामने आया है जहां बीपीएल कार्ड बनवाने के नाम पर एक रोजगार सहायक ने गरीब महिला की अस्मत लूट लिया है घटना को अंजाम देने के बाद रोजगार सहायक जहां लगातार गरीब महिला को धमका रहा था वही उसे कार्ड बनवाने की लालच भी दे रहा था। लगातार रोजगार सहायक द्वारा दी जा रही धमकी और उससे संबंध बनाने के बाद पीड़ित महिला ने इसकी रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई है जहां पुलिस ने आरोपी रोजगार सहायक के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

आरोपी ने ऐसे दिया घटना को अंजाम।

- Advertisement -

घटना के बारे में बताया गया है कि सतना जिले के रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र की घटना है पुलिस के मुताबिक ग्राम पंचायत ककलपुर के ग्राम रोजगार सहायक मुकेश पांडेय पिता हनुमान प्रसाद पांडेय को महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है बताया गया कि आरोपी रोजगार सहायक मुकेश पांडेय ने एक गरीब महिला की मजबूरी का बेजा फायदा उठाते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया था। महिला अपने परिवार का बीपीएल कार्ड बनवाना चाहती थी ताकि परिवार के गुजारे के लिए उसे सरकारी तौर पर मिलने वाली मदद हासिल हो सके इसके लिए महिला लगातार रोजगार सहायक से पिछले कई दिनों से मांग कर रही थी।

पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी।

गरीब महिला को डरा धमकाकर और लालच देकर आरोपी रोजगार सहायक मुकेश पाण्डेय ने महिला का बीपीएल कार्ड बनाने का भरोसा देकर झांसे में लिया और कागजात लेने के बहाने गत 22 फरवरी को महिला के घर पहुंच गया। उस वक्त महिला घर पर अकेली थी रोजगार सहायक ने महिला के साथ ज्यादती की परिजनों के घर लौटने पर पीड़िता ने उन्हें आपबीती सुनाई और घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई तब बेला पुलिस चौकी प्रभारी ओशो गुप्ता और सब इंस्पेक्टर सुभाष चन्द्र वर्मा ने दबिश देकर रोजगार सहायक को गिरफ्तार कर लिया है जिसे जेल भेज दिया गया है।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector SatnaCongressCrime News SatnaDistrict SatnaHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshKp TripathiSP satnaViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment