- Advertisement -

- Advertisement -

MP news, मनाया गया PM किसान उत्सव दिवस PM मोदी ने किसानों के खातों में अंतरित की किसान सम्मान निधि की राशि।

- Advertisement -

MP news, मनाया गया PM किसान उत्सव दिवस PM मोदी ने किसानों के खातों में अंतरित की किसान सम्मान निधि की राशि।

इंदौर जिले के 95 हजार 812 किसानों के खातों में आये 19 करोड़ 17 लाख रुपए।

- Advertisement -

  इंदौर जिले में आज पीएम किसान उत्सव दिवस  मनाया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के यवतमाल में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से किसानों के खातों में सिंगल क्लिक से किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की 16वीं किश्त का अंतरण किया। इससे इंदौर जिले के 95 हजार 812 किसान लाभांवित हुये। इनके खातों में सम्मान  निधि के रूप में 19 करोड 17 लाख रूपये की राशि आयी है।

इस अवसर पर सांसद श्री शंकर लालवानी के मुख्य आतिथ्य में कलेक्टर कार्यालय इंदौर के सभाकक्ष  कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री रमेश मेंदोला, श्री मधु वर्मा, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना लोवंशी तथा श्री रोशन राय सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे। इस कार्यक्रम में जिले के चयनित 95 हजार 812 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 16वीं किश्त का अंतरण किया गया। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के यवतमाल में आयोजित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया।

इस तरह के कार्यक्रम ब्लाक और ग्राम पंचायत स्तर पर भी आयोजित हुए। सांसद श्री शंकर लालवानी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के कल्याण के लिए केन्द्र और राज्य शासन द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे है। किसानों अनुदान पर कृषि यंत्र और अन्य सुविधायें भी दी जा रही है। किसानों को आधुनिक खेती से जोडने के लिए ड्रोन की योजना भी शुरू की गई है। इस योजना में किसानों को अनुदान पर ड्रोन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को सम्मान निधि भी दी जा रही है। जिले के किसानों अब तक 300 करोड रुपये से अधिक की सम्मान निधि दी जा चुकी है।

- Advertisement -

#JansamparkMP #indore #agriculture Department of Agriculture#JansamparkMP #indore #republicday2024 #गणतंत्र_दिवस #republicdaycelebrationBJPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCongressIndore NewsJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPMP governmentMP NEWSPM kishan samman nidhiPm Narendra ModiRewa Madhya PradeshViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment