- Advertisement -

- Advertisement -

MP news, लाड़ली बहनों के खाते में CM डॉ मोहन यादव एक मार्च को डालेंगे 10वीं किश्त जानिए कितनी होगी राशि।

- Advertisement -

MP news, लाड़ली बहनों के खाते में CM डॉ मोहन यादव एक मार्च को डालेंगे 10वीं किश्त जानिए कितनी होगी राशि।

भोपाल। शासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री लाड़ली बहना अंतर्गत पात्र हितग्राही बहनों को इस बार 10 तारीख के स्थान पर शुक्रवार, 01 मार्च को योजना की किश्त राशि का अंतरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव उज्जैन से हितग्राही लाड़ली बहनों को सिंगल क्लिक के जरिए 10वीं किश्त राशि का अंतरण करेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वेबकास्ट के माध्यम से सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर एक मुख्य कार्यक्रम स्थल सहित नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों मंे भी सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। कार्यक्रम में योजना के हितग्राही महिलाओं सहित लाड़ली बहना सेना, शौर्यादल की सदस्य, 15 वर्ष से अधिक आयु की लाड़ली लक्ष्मी योजना की बालिका हितग्राही तथा स्वसहायता समूह की महिलाएं विशेष रूप से शामिल होंगी। जिला कलेक्टर उज्जैन द्वारा कार्यक्रम के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

10 तारीख की इस बार जगह 01तारीख।

- Advertisement -

मार्च महीने में लाड़ली बहनों के लिए डॉ मोहन सरकार सौगात लेकर आई है, जहां हर माह की 10 तारीख को आने वाली लाड़ली बहना योजना की किश्त अबकी बार 01मार्च को लाड़ली बहनों के खाते में पहुंच जाएगी इसकी घोषणा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बालाघाट में कर दी थी। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को यह सौगात होली और महाशिवरात्रि के पर्व को देखते हुए दी है, जहां मार्च महीने में आ रहे इन दोनों त्योहारों के चलते सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को योजना की राशि 01मार्च की तारीख को देने का फैसला किया है।

नहीं बंद होगी कोई योजना।

लगातार मीडिया में चल रही खबरों और विरोधी दलों द्वारा यह कहा जाता है कि मध्य प्रदेश सरकार की कई योजनाएं बंद हो जाएगी स्कूली कर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बालाघाट में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था की, हमारे पास धन की कोई कमी नहीं, सभी योजनाएं चलती रहेंगी, कोई योजना बंद नहीं होगी और बहनों का त्योहार मार्च में शिवरात्रि और होली भी है, इसलिए इस बार 10 तारीख को नहीं, बल्कि 1 मार्च को ही लाड़ली बहना योजना की राशि सभी बहनों के खाते में 1250 रुपए हस्तानांतरण कर दी जाएगी।

 

 

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCongressJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshLadli bahana YojanaMP governmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment