Rewa news, सिविल अस्पताल मऊगंज में डॉ की लापरवाही से इलाज के दौरान प्रसूता की हुई मौत,परिजनों ने लगाया डॉक्टर पर आरोप।
आशीर्वाद हॉस्पिटल मऊगंज में गर्भवती महिला को एडमिट करने का बना रही थी दबाव परिजनों का आरोप।
मध्य प्रदेश के जिला मऊगंज सिविल अस्पताल में उपचार के दौरान एक प्रसूता की मौत हो गई है मृतका के परिजन रेखा सिंघल पर लगा रहे हैं आरोप परिजनों का कहना है की आशीर्वाद नर्सिंग होम मऊगंज में एडमिट करने का बना रही थी दबाव रेखा सिंघल के द्वारा कहा गया की 30 से 35000 रुपए आशीर्वाद हॉस्पिटल मऊगंज मैं लगेंगे और अच्छे से इलाज हो जाएगा जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ रहेंगे, लेकिन परिजनों ने रेखा सिंघल के कहने के बाद भी आशीर्वाद हॉस्पिटल मऊगंज में एडमिट नहीं कराए, परिजनों को कहना है कि डिलीवरी सिविल अस्पताल मऊगंज हो गई थी, डिलीवरी होने के बाद जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ थे, 3:00 बजे जब जानकारी रेखा सिंघल को हुई तो वह आकर एक इंजेक्शन लगाने के लिए सिस्टर से कहा जब यह जानकारी परिजनों को लगी तो परिजनों के द्वारा मना किया जा रहा था लेकिन परिजनों का कहना है की रेखा सिंघल जबरन हमें धक्का देकर इंजेक्शन को लगा दिया गया इंजेक्शन के लगाने के कुछ ही मिनट बाद प्रसूता की मौत हो गई हालांकि यह जांच का विषय है बिना जांच के कुछ नहीं कहा जा सकता है लेकिन परिजनों के द्वारा यह आरोप लगाया जा रहा है, आपको सुनाते हैं इस मामले को लेकर के लड़की के पिता का क्या कहना है और उसके बाद हम आपको सुनाते हैं सिविल अस्पताल के bmo मऊगंज डॉ एस डी कोल के द्वारा कहा गया कि पोस्पूटमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि प्रसूता की मौत कैसे हुई।