रीवा : बैकुंठपुर नगर में थाना पुलिस द्वारा आज “पुलिस जन संवाद” कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को सायबर अपराध एवं सड़क दुर्घटना के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
मनोज सिंह : संवाददाता रीवा
रीवा : रीवा जिले में सामुदायिक पुलिसिंग हेतु आज जिले के समस्त थाना क्षेत्र में “पुलिस जन संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
इसी क्रम में बैकुंठपुर थाना पुलिस द्वारा भी कृष्णा मैरिज गार्डन बैकुंठपुर में पुलिस जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
जिसमे बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सभी वरिष्ठ नागरिक एवं समाजसेवी, संस्थाओं एवं आम जनमानस को आमंत्रित किया गया,
आयोजित पुलिस जन संवाद में उपस्थित नागरिकों ने अपने अपने विचार भी रखें, जिन बिन्दुओ को बैकुंठपुर थाना प्रभारी विजय सिंह बघेल द्वारा नोटेड किया गया,
इसके बाद थाना प्रभारी विजय सिंह द्वारा आम नागरिकों को जन संवाद के माध्यम से साइबर जागरूकता, नशे के विरुद्ध जागरुकता, सामुदायिक पुलिसिंग,पुलिस और आम जनता के मध्य आपसी सामंजस्य, आदि विभिन्न विषयों पर चर्चा की,
बैकुंठपुर थाना प्रभारी ने जनसंवाद करते हुए कहा कि वर्तमान समय में सड़क दुर्घटना का ग्राफ बढ़ गया है, बाइक चालकों कि दुर्घटना में सबसे ज़्यादा मौतें हो रही है इसका मुख्य कारण है सिर में हेलमेट न लगाना, जिसके कारण सड़क दुर्घटना में ज्यादातर हेड इंजुरी होने से लोगों कि मौतें हो रही है, उन्होंने बाइक चालकों से हेलमेट लगाकर सफऱ करने कि अपील की,
साथ ही सायबर अपराध से बचने लोगों से अपील की,
जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से बैकुंठपुर थाना प्रभारी विजय सिंह, नगर के वरिष्ठ जन प्रतिनिधि तीरथ गुप्ता, उपाध्यक्ष वृजेंद्र भुजवा, पार्षद बृजलाल कुशवाहा, पार्षद मुजीब खान, वीरेंद्र सोनी सहित बैकुंठपुर थाना का पुलिस स्टाफ एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।