- Advertisement -

- Advertisement -

MP news, 49वां उस्ताद अलाउद्दीन खां समारोह 7 से 9 मार्च तक मैहर में 3 दिवसीय संगीत संध्या प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से होगी शुरू।

- Advertisement -

49वां उस्ताद अलाउद्दीन खां समारोह 7 से 9 मार्च तक मैहर में
3 दिवसीय संगीत संध्या प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से होगी शुरू।

विराट बसुंधरा प्रतिनिधि
रामनगर/मैहर प्रतिवर्ष होने वाले ख्यातिलब्ध उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह,मैहर में इस वर्ष 7 से 9 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। जिला प्रशासन, स्थानीय आयोजन समिति मैहर एवं नागरिकों के सहयोग से संस्कृति विभाग और उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद के संयुक्त आयोजन में तीन दिवसीय समारोह की संगीत संध्या रात्रि 8 बजे से स्टेडियम ग्राउंड में प्रारंभ होगी। कार्यक्रम में सभी नागरिकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

49वें उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह में देश के ख्यातिलब्ध कलाकारों की प्रस्तुतियां भी होंगी। प्रथम दिवस 7 मार्च की संगीत संध्या का शुभारंभ मैहर वाद्य वृन्द के वादन से होगा। इसके उपरांत मुंबई की सोनिया परचुरे एवं साथी कलाकारों द्वारा कथक नृत्य, इंदौर के गौतम काले द्वारा गायन, गाजियाबाद के अजय पी. झा द्वारा मोहन वीणा, गिरीडीह के केड़िया बंधु द्वारा सितार-सरोद की जुगलबंदी और स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जायेंगी।

- Advertisement -

संगीत समारोह की द्वितीय संध्या 8 मार्च को मैहर वाद्य वृंद द्वारा वृंद वादन, वाराणसी के विशाल कृष्णा एवं साथी कलाकारों द्वारा कथक नृत्य, सागर के यश गोपाल श्रीवास्तव द्वारा गायन, कोलकाता के पंडित पार्थ बोस द्वारा सितार, दिल्ली की नबनीता चौधरी द्वारा गायन तथा स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी।

संगीत समारोह की तृतीय दिवस और आखिरी संध्या 9 मार्च को मैहर वाद्य वृदं द्वारा वृंद वादन, दिल्ली की अनुप्रिया देवताले द्वारा वायलिन, पंडित हरीश तिवारी द्वारा गायन, कोलकाता के उस्ताद साबिर खां, पंडित सुदीप चट्टोपाध्याय एवं शिराज अली खां द्वारा तबला, बांसुरी और सरोद की तिगलबंदी तथा नई दिल्ली के पंडित नवल किशोर मल्लिक द्वारा धु्रपद गायन और स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी।

49वें उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह के शुभारंभ अवसर पर प्रदेश शासन के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी मुख्य अतिथि होंगे। विशिष्ट अतिथि के रुप में सांसद सतना श्री गणेश सिंह होंगे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक मैहर श्रीकांत चतुर्वेदी करेंगे।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector MaiharCongressDistrict maiharJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark SatnaMP NEWSRamnagarViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment