- Advertisement -

- Advertisement -

MP news, जिला प्रशासन सतना की अभिनव पहल से बेटियों का संवर गया भविष्य पुलिस भर्ती परीक्षा में मिली सफलता

- Advertisement -

MP news, सशक्त वाहिनी अभियान के तहत संचालित निःशुल्क कोचिंग की 6 बालिकायें पुलिस भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण-कलेक्टर सतना ने दी बधाई।

एक तरफ जहां देश और प्रदेश की सरकार बेटियों और महिलाओं को सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी अधिकारी हैं जो इन्हीं योजनाओं के अंतर्गत कुछ और बेहतर करने का इरादा रखते हैं इसी कड़ी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा के निर्देशन में निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु संचालित सशक्त वाहिनी अभियान में अध्यनरत 6 बालिकाओं द्वारा मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण हुई है, परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली बालिकाओं में सुश्री अन्नपूर्णा बागरी, सिंजनी पटेल, अंदना कुशवाहा, स्मिता कुशवाहा, संक्रांता सिंह और अंकिता दहिया शामिल है। कलेक्टर सतना श्री वर्मा ने बालिकाओं की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

- Advertisement -

ज्ञात हो कि बीते वर्ष सतना जिला प्रशासन की अभिनव पहल पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पुलिस में भर्ती हेतु (30-40 युवतियों/बालिकाओं का एक बैच तैयार करने हेतु) युवतियों/बालिकाओं को निःशुल्क कोचिंग देने हेतु ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढाओ’’ योजना अंतर्गत सशक्त वाहिनी अभियान का संचालन शुरू किया गया था ।

जिला प्रशासन की निगरानी में संचालित इस नि: शुल्क कोचिंग में 18 से 28 वर्ष (आरक्षित वर्ग 18 से 33 वर्ष) तक की बालिकाएँ कोचिंग में आकर निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रही थी छात्रों को मिली निशुल्क शिक्षा से छः बालिकाएं सफल हुई है जिला प्रशासन द्वारा की गई इस अभिनव पहल की हर जगह तारीफ हो रही है।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector SatnaCongressJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaJansampark SatnaMP governmentMP NEWSSP satnaViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment