- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, बेरोजगार युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर 13 मार्च को यहां लगने जा रहा बृहद रोजगार मेला।

- Advertisement -

Rewa news, बेरोजगार युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर 13 मार्च को यहां लगने जा रहा बृहद रोजगार मेला।

रीवा जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है जिले की प्रतिष्ठित जेएनसीटी कॉलेज रतहरा रीवा में 13 मार्च को एक दिवसीय बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है रीवा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देश पर इस रोजगार मेले का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय, जेएनसीटी कालेज एवं वर्क टूगेदर रीवा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। रोजगार मेले में पेसिफिक साइबर टेक्नॉलाजी प्रा.लि. सिलवासा, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस जबलपुर, वर्ग-टूगेदर, फ्लिप कार्ट, एलएण्डटी रीवा, आई सेक्ट ग्रुप रीवा, गैवीनाथ कृषक प्रोड¬ूसर कंपनी लि. सतना एवं ब्रोक्स इण्डिया लिमि. गुजरात की कंपनियों द्वारा युवाओं का चयन किया जायेगा।

- Advertisement -

10 हजार से 40 हजार तक मिलेगा वेतन।

इस संबंध में उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये इस रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक बेरोजगार युवक-युवतियाँ रोजगार मेले में पहुंचकर प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपना पंजीयन करा सकते हैं। युवाओं के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं एमबीए, आईटीआई, डिप्लोमा, मैकेनिकल इंजी./बीई मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल्स तथा फार्मेसी डिप्लोमा अथवा बैचलर डिग्री उत्तीर्ण होना निर्धारित की गई है। उनकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच हो। वेतन भत्ता 10 हजार रूपये से 40 हजार रूपये तक निर्धारित किया गया है। युवक अपने साथ अंकसूची तथा निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड या वोटर आईडी, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं पासपोर्ट साइज के दो नवीनतम फोटो लेकर आएं।

भारतीय वायुसेना द्वारा भर्ती रैली 28 मार्च को

रीवा 11 मार्च 2024. भोपाल में भारतीय वायुसेना द्वारा 28 मार्च को भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि वायुसेना द्वारा यह भर्ती रैली ग्रुप वाई गैर तकनीकी मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड में प्रवेश के लिए की जाएगी। आवेदक 28 मार्च को सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे के बीच भोपाल पहुंचकर भर्ती रैली में शामिल हो सकते हैं। आवेदक आयु एवं योग्यता संबंधी जानकारी वेबसाइट www.airmenselection.cdac.in (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एयरमेन सलेक्शन डॉट सीडीएसी डॉट इन) से प्राप्त कर सकते हैं।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector rewaCongressEmployment newsJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark rewaMP governmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment