- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का विधायक मनगवां ने किया औचक निरीक्षण अव्यवस्थाओं पर लगाई फटकार।

- Advertisement -

Rewa news, गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का विधायक मनगवां ने किया औचक निरीक्षण अव्यवस्थाओं पर लगाई फटकार।

रीवा। जिले के मनगवां विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति ने गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर औचक निरीक्षण किया जहां अस्पताल की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने मरीज से भी मुलाकात किया और अस्पताल में उपचार, जांच और दवाइयों के वितरण के संबंध में जानकारी ली इसके साथ ही मरीजों से भी 121 चर्चा करते हुए अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली इस दौरान देखने को मिला कि विभिन्न प्रकार के रोगी एक ही डॉक्टर के पास भीड़ लगाकर खड़े थे विधायक मनगवा ने मरीजों को समझाया कि मर्ज के हिसाब से आप लोग डॉक्टर के पास जाएं जो डॉक्टर बुखार की दवाई करते हैं उनके पास बुखार की दवाई करवाएं और जिनको दांत में या अन्य तकलीफें हैं संबंधित अन्य डॉक्टर के पास जाएं अस्पताल में और भी डॉ मौजूद हैं जो जनता की सेवा में लगे हैं इस दौरान पर्ची बनाने वाले कर्मचारियों को विधायक ने कहा कि आपको पर्चा बनाते समय मरीज को संबंधित रोग के डाक्टर के पास ही मरीजों को भेजें अस्पताल में कई मर्जों के विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध हैं एक ही जगह मरीजों की भीड़ नहीं लगनी चाहिए,।

- Advertisement -

विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति ने अस्पताल भवन का भी निरीक्षण किया और अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया इस दौरान भवन के क्षतिग्रस्त हिस्से को विधायक ने नोट किया है बीएमओ डॉक्टर देवव्रत पांडेय के साथ बैठकर विधायक ने सभी आवश्यक व्यवस्थाओं पर वृहद चर्चा की और कहा कि अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों का बेहतर इलाज किया जाए जिससे कि लोगों को गंगेव में ही सही तरीके से उपचार की सुविधा मिल सके अस्पताल की व्यवस्था में जो भी कमी है शासन स्तर से उस कमी को दूर किया जाएगा और अगर अस्पताल की तरफ से कोई लापरवाही की जा रही है तो उसे भी ठीक किया जाए सभी कर्मचारी नियमित ड्यूटी पर उपस्थित रहना चाहिए लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ज्ञात हो कि इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति एक ऐसे विधायक हैं जो लगातार पूरे विधानसभा क्षेत्र में चुनाव जीतने के बाद से भ्रमण कर रहे हैं घर घर गांव गांव जाकर जनता से उनकी समस्याएं सुनते हैं शासन द्वारा दी जा रही मूलभूत सुविधाओं और जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेते हैं और जिसे लाभ नहीं मिल रहा संबंधित विभाग को समस्या का त्वरित निदान करने के लिए निर्देश देते हैं देखने को मिल रहा है कि विधायक अपने क्षेत्र में काफी एक्टिव रहते हैं।

 

 

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector rewaCongressEngineer Narendra PrajapatiEr Narendra PrajapatiHINDI NEWS REWAJanpad panchayat gangeoJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark rewaMangavanMP governmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment