- Advertisement -

- Advertisement -

MP news, शासकीय विद्यालय में चल रही जोरों पर नकल, शिक्षा विभाग नहीं कस रहा नकल पर नकेल।

- Advertisement -

MP news, शासकीय विद्यालय में चल रही जोरों पर नकल, शिक्षा विभाग नहीं कस रहा नकल पर नकेल।

शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय झिन्ना में नकल का खेल जोरों पर चल रहा है केंद्राध्यक्ष नकल कराने में अव्वल। मुकुन्दपुर । जहां एक तरफ मध्यप्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री डां. मोहन यादव शिक्षा की नीव मजबूत कर छात्र – छात्राओं का भविष्य सुधारने व बेहतर करने के लिए इस वर्ष कड़ाई के साथ परीक्षा कराने का आदेश जारी कर दिये हैं वहीं इस समय मैहर जिले के मुकुन्दपुर समीपस्थ ग्राम झिन्ना में शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में नकल कराने में अव्वल है,और मुख्यमंत्री डां.मोहन यादव के आदेशों को खुली चुनौती देते हुए केंद्राध्यक्ष के द्वारा नकल कराकर मंशा पर पानी फेरा जा रहा है।

- Advertisement -

विदित हो कि हमारे स्थानीय संवाददाता ने ग्रामीण जनों के द्वारा बताये जाने पर उक्त विद्यालय में जायजा लेने पहुंचे तो विद्यालय केंद्राध्यक्ष ने कहा मीडिया वालों का परिसर में आना मना है।तब साइड की खिड़की से देखा और वीडियो लिया गया। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि उक्त विद्यालय में नकल जोरों पर कराई जा रही है। वहीं बाहर खिड़की से एक शिक्षिका ने मोबाइल छुड़ाने की कोशिश की और वैद्यांती से नजर आयी। ग्रामीण जनों की मानें तो उक्त विद्यालय में निजी विद्यालय के छात्र-छात्राओं की भी परीक्षा इसी विद्यालय में हो रही है निजी विद्यालय के संस्थापकों के द्वारा उक्त विद्यालय के केंद्राध्यक्ष को प्रभावित कर जोरों पर नकल करती जा रही है।ऐसे में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।इनकी नीव को कमजोर कर विद्यालय का नाम वाहवाही से लूटने की भरपूर कोशिश की जा रही है।

ग्रामीण जनों द्वारा बताया जा रहा है कि कुछ शिक्षकों की ड्यूटी बाजार परीक्षा पर्यवेक्षक को देखने ताकने के लिए लगाई जाती है जो बाजार पहुंचते ही विद्यलय को सूचित कर देते हैं वहीं दूसरी ओर 5-7शिक्षकों को बगैर ड्यूटी के नकल कराने के लिए लगाई गई है नकल कराते हैं और किसी के आने जाने पर नकल कराने वाले शिक्षकों को किचन रूम में तत्काल बैठा दिया जाता है।इसका जीता जागता उदाहरण किचन रूम में 5-7 कुर्सी देखी जा सकती है। वहीं तीसरी ओर सभी बच्चों की कापी का उत्तर एक जैसा देखा जा सकता है।ग्राम के शुभचिंतकों ने केंद्राध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से हटाये जाकर नकल पर शिकंजा कसने हेतु मैहर जिला कलेक्टर रानी बाटेड के साथ जिला शिक्षा अधिकारी नीरज दिक्षित का ध्यान आकृष्ट कराते हैं।

विद्यालयों का परीक्षा केंद्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय झिन्ना, प्राथमिक पाठशाला और पूर्व माध्यमिक विद्यालय खजुरी सुखनंदन एवं प्राथमिक पाठशाला ककरहाटोला, प्राथमिक पाठशाला एवं माध्यमिक विद्यालय भदवा,ईजीएस कोलान झिन्ना, प्राथमिक पाठशाला पंड़िया झिन्ना ईजीएस सिंगराहान झिन्ना, ईजीएस नई बस्ती झिन्ना, प्राथमिक पाठशाला जगहथा, प्राथमिक पाठशाला कंचनपुर नकटी, एवं सरस्वती ज्ञान मंदिर झिन्ना, आदित्य पब्लिक स्कूल झिन्ना, सिक्रेट हाल पब्लिक स्कूल झिन्ना,हाली हाट स्कूल झिन्ना,सनसाइन स्कूल झिन्ना,आदि विद्यालयों का परीक्षा केंद्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय झिन्ना हीं है।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP bord ExaminationMP governmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment