- Advertisement -

- Advertisement -

MP news, ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने 4 करोड 19 लाख रूपये की लागत के विकास कार्यों का किया लोकार्पण।

- Advertisement -

MP news, ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने 4 करोड 19 लाख रूपये की लागत के विकास कार्यों का किया लोकार्पण।

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उपनगर ग्वालियर की विभिन्न कॉलोनियों के विद्युतीकरण कार्य के लोकार्पण के अवसर पर कहा कि क्षेत्र के चहुमुँखी विकास के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। सरकार सभी की भागीदारी से उपनगर ग्वालियर में विकास के नये नये आयाम जोडेगी। उन्होंने कहा उपनगर ग्वालियर में तेजी के साथ स्वास्थ्य, विद्युत, शिक्षा एवं सड़कों के कार्य किए जा रहे हैं। इसका लाभ हमारी आने वाली पीढ़ी को भी मिलेगा।

- Advertisement -

इस अवसर पर तानसेन जोन कार्यालय के नवीन कार्यालय भवन का शुभारंभ भी ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि तानसेन जोन स्मार्ट कार्यालय बनाया जा रहा है। जहां उपभोक्ता सेवा केन्द्र पर विद्युत उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिल जमा करना, ऑनलाइन शिकायत दर्ज करना, विद्युत कनेक्शन लेना इत्यादि विद्युत से संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। साथ ही कहा कि उपनगर ग्वालियर की 50 से अधिक कालोनियों में 4 करोड 19 लाख रूपये की लागत से विकास कार्यों का लोकार्पण किया जा रहा है, जिससे 50 कॉलोनियों के 2500 से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। श्री तोमर ने कहा कि इस क्षेत्र में घरों के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन को शिफ्ट करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि उपनगर ग्वालियर में दो नए खेल मैदान बनने वाले हैं। इसी तरह लाइन नम्बर 4 में भव्य पार्क बनेगा, आरपी कॉलोनी के पार्क का सौंदर्यीकरण होगा, इसके साथ ही चंदनपुरा का नाला, चंदन नगर श्मशान का नाला एवं बरा गांव के नाले कार्य भी शीघ्र प्रारंभ होने वाला है। साथ ही किलागेट के सौंदर्यीकरण के लिए भी राशि मंजूर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जेसी मिल के मजदूर लम्बे समय से संघर्षरत थे अब उनके हित में फैसला होने वाला है।

इस अवसर पर सर्वश्री अशोक शर्मा, प्रयाग तोमर, बृजमोहन शर्मा, योगेन्द्र सिकरवार, धारा सिंह, मायाराम तोमर, हरीबाबू शिवहरे, महेन्द्र आर्य व सुरेन्द्र चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं मुख्य महाप्रबंधक श्री राजीव गुप्ता, महाप्रबंधक श्री नितिन मांगलिक सहित अन्य अधिकारी व बडी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector GwaliorCongressGwaliorGwalior policeJansampark BhopalJansampark GwaliorJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPMP governmentMP NEWSPradyumn Singh TomarViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment