- Advertisement -

- Advertisement -

MP news, अवैध उत्खनन के खिलाफ जिला प्रशासन ग्वालियर ने की बड़ी कार्रवाई, जेसीबी, सहित 10 वाहन जब्त।

- Advertisement -

MP news, अवैध उत्खनन के खिलाफ जिला प्रशासन ग्वालियर ने की बड़ी कार्रवाई, जेसीबी, सहित 10 वाहन जब्त।

ग्वालियर। खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन के खिलाफ जिले में बड़ी कार्रवाई हुई है। जिला प्रशासन, खनिज विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई कर मुरम के अवैध उत्खनन में लिप्त एक जेसीबी, चार डम्पर, पाँच ट्रैक्टर व एक लोडर सहित कुल 10 वाहन जब्त किए हैं। साथ ही खनिज अधिनियम के तहत पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज कराए गए हैं।

- Advertisement -

नवागत कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों की पहली बैठक में अवैध उत्खनन के खिलाफ विशेष मुहिम चलाने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में यह कार्रवाई की गई है, कलेक्टर श्रीमती चौहान के निर्देशों के पालन में गई अधिकारियों की संयुक्त टीम ने मऊ-विक्रमपुर क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान अवैध उत्खनन करते पाए गए 10 वाहन जब्त किए हैं। जब्त किए गए वाहनों को पुलिस थाना महाराजपुरा में पुलिस अभिरक्षा में रखवाया गया है। इस कार्रवाई के लिये गई संयुक्त टीम ने एसडीएम ग्वालियर सिटी श्री अतुल सिंह, एसडीएम मुरार श्री अशोक सिंह चौहान, खनिज अधिकारी श्री प्रदीप भूरिया, सहायक खनिज अधिकारी श्री राजेश गंगेले व श्री घनश्याम सिंह यादव एवं संबंधित तहसीलदार, आरआई, पटवारी एवं पुलिस बल शामिल था।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध उत्खनन के खिलाफ विशेष मुहिम लगातार जारी रहेगी। अवैध उत्खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ खनिज अधिनियम एवं शासन के अन्य प्रावधानों के तहत कठोर कार्रवाई की जायेगी। साथ ही अवैध उत्खनन करते हुए जो वाहन जब्त होंगे उन्हें विधिक प्रक्रिया के अनुसार राजसात करने की कार्रवाई भी की जायेगी।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector GwaliorCongressGwaliorHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark GwaliorJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPMP governmentMP NEWSSP GwaliorViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment