- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa News : विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने नशे के तस्कर को 4 पेटी नशीली कफ सिरफ के साथ किया गिरफ्तार।

- Advertisement -

रीवा : विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने नशे कि तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 4 पेटी अवैध नशीली कोरेक्स सिरप कि बरामद,

मनोज सिंह : क्राईम संवाददाता रीवा

रीवा : विश्व विद्यालय थाना पुलिस ने अवैध नशे के विरुद्ध कार्यवाई करते हुए एक नशे के तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चार पेटी अवैध नशीली कोरेक्स सिरप बरामद कि है,

- Advertisement -

आपको बता दें कि रीवा एसपी विवेक सिंह, एएसपी अनिल सोनकर के निर्देशन पर एवं सीएपी नवीन तिवारी के मार्गदर्शन में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर विश्वविद्यालय थाना प्रभारी निरीक्षक वर्षा सोनकर ने पुलिस टीम के साथ  मिलकर रतहरा नहर के पास एक नशे के तस्कर को कार में चार पेटी अवैध नशीली कोरेक्स सिरप के साथ गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शाहरूख अंसारी बड़ी दरगाह रीवा के पास रहना बताया है ,
मामले कि जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक नवीन तिवारी ने बताया कि बीती रात पुलिस को मुखबिर द्वारा यह सूचना मिली थी कि रतहरा नहर के पास दो युवक जो चार पहिया वाहन से कोरेक्स तस्करी करने में लगे हुए हैं, मामले कि सूचना मिलते ही मौके पर विश्वविद्यालय थाने की पुलिस टीम पहुंची और घेरा बंदी कि, लेकिन तस्करो को पुलिस कि भनक लगते ही व अंधेरे का फायदा उठाकर एक आरोपी भागने में सफल हुआ, वहीं दूसरे आरोपी को पुलिस ने कड़ी मशक्क़त करके गिरफ्तार कर लिया है,
आरोपी के कब्जे से चार पेटी अवैध नशीली कोरेक्स सिरप जिसकी कीमत 81,600 और कार कि किमत 3,50000 रूपये है, जप्त कर आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत आगे कि कार्यवाई की जा रही है।

- Advertisement -

अवैध नशाआरोपी गिरफ्तारक्राइम खुलासारीवा पुलिस अधीक्षकविश्वविद्यालय थाना पुलिस
Comments (0)
Add Comment