- Advertisement -

- Advertisement -

16 मार्च से मऊगंज मे शुरू होगा भागवत कथा का भव्य आयोजन, श्री संजय कृष्ण शास्त्री मथुरा के मुखाविंदु से श्रद्धालुओं को सुनाई जाएगी भगवत कथा।

- Advertisement -

16 मार्च से मऊगंज मे शुरू होगा भागवत कथा का भव्य
आयोजन, श्री संजय कृष्ण शास्त्री मथुरा के मुखाविंदु से श्रद्धालुओं को सुनाई जाएगी भगवत कथा।

मध्य प्रदेश के_ जिला मऊगंज में एक बार फिर धर्म और भगवान भक्तों के लिए यह शुभ अवसर है जब 16 मार्च से 22 मार्च तक संजय कृष्ण शास्त्री महाराज मथुरा द्वारा भागवत कथा सुनने का अवसर प्राप्त होगा श्री महाराज द्वारा पूर्व में भी दो बार कथा आयोजित की जा चुकी है तब से भक्तों में फिर भागवत कथा सुनने की जिज्ञासा मऊगंज के समस्त भागवत आयोजन कर्ताओ द्वारा की जा रही थी जो मनोकामना अब पूर्ण होने वाली है,और भागवत कथा स्थल बरहटा मोड़ स्थित प्रायमरी विद्यालय में आयोजित की गई है

कलश यात्रा का महत्व।

पूर्व की तरह जिला मऊगंज में इस बार 16 मार्च से 22 मार्च तक भागवत कथा का आयोजन किया गया है जिसमें 15 मार्च को समय 10 बजे सुबह मुदरिया मोड़ से श्री महाराज की अगवानी स्वागत की जाएगी जिसका समापन गायत्री शक्तिपीठ मऊगंज में होगा और वहीं से 101 मातृशक्ति की उपस्थिति में अपहरांत दो बजे दिव्य और भव्य कलश यात्रा का शुभ आरंभ होगा गायत्री मंदिर शक्तिपीठ से इस यात्रा का समापन कथा स्थल प्रांगण विद्यालय बरहटा मोड़ प्राइमरी विद्यालय में किया जाएगा वहीं कथा वाचक महाराज संजय कृष्ण शास्त्री द्वारा 101 महिलाओं यजमान और अन्य भक्तों द्वारा बड़े हनुमान मंदिर तक यात्रा पहुंचाई जाएगी उपस्थित भक्तों को कथा स्थल पर प्रसाद का वितरण किया जाएगा श्री महाराज द्वारा बताया गया की कलश यात्रा का भागवत कथा में बड़ा महत्व है कथा आरंभ के पहले सभी देवी देवताओं का आवाहन कर उनका पूजन अर्जन एवं स्थल का शुद्धिकरण किया जाता है जिससे निर्विघ्न भागवत कथा संपूर्ण हो सके और इसका लाभ भक्तों को मिल सके क्षेत्र में कोई आपदा बीमारी या भक्तों में कोई संकट ना हो इस दिशा में भागवत कथा के पहले कलश यात्रा निकालकर कथा प्रारंभ की जाती है

- Advertisement -

कथा का होगा लाइव प्रसारण

मऊगंज में श्री महाराज द्वारा 16 मार्च से 22 मार्च तक भागवत कथा का आयोजन किया गया है जिसमें आस्था लाइव चैनल में प्रसारण किया जाएगा इस प्रसारण का आंखों देखा 128 देश में किया जाएगा लाइव प्रसारण का खास दिन 21 एवं 22 मार्च को शाम 04 बजे से 07 बजे तक प्राइम टाइम निश्चित किया गया है आस्था के सभी संबंधित चैनल यूट्यूब लाइव फेसबुक में इसका प्रसारण देखा जा सकता है भागवत कथा के सभी आयोजन कर्ताओ द्वारा कथा श्रवण करने वाले भक्तों के लिए बैठने की एवं पानी भोजन प्रसाद की उचित व्यवस्था की जाएगी।

👇वीडियो में देखिए खबर

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaCM Dr mohan yadavCollector mauganjCollector rewaCongressDistrict mauganjJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewamauganjMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment