- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa News : रीवा आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अंतर्राज्जीय सीमावर्ती पुलिस समन्वय गोष्ठी का किया गया आयोजन

- Advertisement -

रीवा : आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अंतर्राज्जीय सीमावर्ती पुलिस समन्वय गोष्ठी का किया गया आयोजन

- Advertisement -

मनोज सिंह : संवाददाता रीवा

रीवा : आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए म.प्र. के रीवा जिले की सीमा से लगे उ.प्र के पुलिस अधिकारियों के साथ अंतर्राज्जीय सीमावर्ती पुलिस समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया,
उक्त गोष्ठी में कानून व्यवस्था को सुदृढ करनें, अवैध परिवहन पर रोक लगानें, आचार संहिता के निर्देशों का पालन करनें एवं सीमावर्ती अपराधियों पर नजर रख कर वैधानिक कायवाही किए जानें जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई,
उक्त गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक यमुनापार प्रयागराज श्रीमती श्रद्धा सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक लाल, एसीपी मेजा रवी गुप्ता, एसीपी विवेक यादव, एवं सीमावर्ती थाना सोहागी, चाकघाट, जनेह, शंकरगढ, खीरी, कोरांव एवं नारीबारी के थाना / चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

MP UP पुलिस बैठकआचरण संहितागाइड लाइनलोकसभा चुनाव
Comments (0)
Add Comment