रीवा : जनेह थाना पुलिस ने अवैध नशे के विरुद्ध कार्यवाई करते हुए गांजे के हरे पेड़ किए बरामद, मामले में पुलिस ने दो आरोपियो को किया गिरफ्तार…
मनोज सिंह : संवाददाता रीवा
🛑 रीवा : पुलिस अधीक्षक विवेक सिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस त्यौथर उदित मिश्रा के मार्गदर्शन मे जनेह थाना प्रभारी एवं उनकी टीम के द्वारा ग्राम फुलदेउर मे दो अलग अलग व्यक्तियो को अवैध गांजा की खेती करते पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही की गई है,
जनेह थाना पुलिस ने मामले कि जानकारी देते हुए बताया कि.. मुखबिर द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम फुलदेउर मे अखिलेश सिह उम्र 55 वर्ष जो अपने घर से लगे हुए खेत मे अवैध गांजा की खेती किया है, जो तस्दीक कार्यवाही हेतु वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराकर स्वतंत्र साक्षियो के समक्ष रेड कि कार्यवाही की गई, आरोपी अखिलेश सिह के खेत मे अवैध गांजा का 18 नग छोटे बडे पौधे बरामद हुए, जिसे लगाने एवं रखने के सम्बंध मे आरोपी के दवारा कोई वैध लायसेंस न होने से मौके पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही की गई है, एवं 18 नग हरे गांजे के पौधो को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है,
इसी प्रकार मुखबिर की सूचना पर ग्राम फुलदेउर मे प्रीतम वर्मा उम्र 60 वर्ष जो अपने खेत मे अवैध गांजा की खेती किया हुआ था, जो तस्दीक कार्यवाही हेतु वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर स्वतंत्र साक्षियो के समक्ष रेड कार्यवाही की गई जो आरोपी प्रीतम वर्मा के खेत मे अवैध गांजा का 01 नग पेड करीबन 06 फिट लम्बा एवं 2.450 कि.ग्रा. बजनी बरामद हुआ, जिसे लगाने एवं रखने के सम्बंध मे आरोपी के दवारा कोई वैध लायसेंस न होने से मौके पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही की गई, एवं 01 नग हरे गांजे के पेड को जप्त करते हुए
आरोपी को गिरफ्तार किया गया, दोनो आरोपी गणो को न्यायालय मे पेश कर जेल भेज दिया गया है,
पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से अवैध गांजा के हरे पौधे बरामद कर लिया है,