रीवा : अतरैला थाना पुलिस ने बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।
मनोज सिंह : क्राईम संवाददाता रीवा
🛑 रीवा : पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल के निर्देशन एवं एसडीओपी रूपेंद्र धुर्वे के मार्गदर्शन में अतरैला थाना प्रभारी अभिषेक खरे जो पुलिस टीम के साथ मिलकर कार्यवाई करते हुए दुष्कर्म कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,
पुलिस ने बताया कि.. दिनांक 15/3/24 को सूचना प्राप्त हुईं की पीड़िता अपने घर से पगडंडी के रास्ते परीक्षा देने स्कूल जा रही थी, जैसे ही रास्ते में अरहर के खेत के पास वह पहुंची तभी अचानक पीछे से एक लड़का आया और उसका मुंह दबाकर उसे घसीटते हुए अरहर के खेत में ले गया, और डरा धमकाकर बालिका के साथ दुष्कर्म किया, और फरार हो गया,
घटना कि सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस टीम पहुंची, और घटना का निरीक्षण किया,और पीड़िता के रिपोर्ट पर अपराध कि धारा- 376 भादवि 3/4 पास्को एक्ट पंजीबद्ध कर घटना को विवेचना में लिया गया,
थाना प्रभारी द्वारा पूरे घटनाक्रम के बारे में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो को अवगत करवाया गया, जिसके बाद घटना स्थल का एफएसएल टीम रीवा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो की उपस्थित में निरिक्षण किया गया,
पीड़िता द्वारा बताए गए अज्ञात आरोपी के हुलिया कपड़ो के अनुसार अज्ञात आरोपी की पातासाजी हेतू पुलिस टीम गठित कर पता तलाश की गई, विवेचना के दौरान तथ्य आए की घटना स्थल के पास घटना के समय नीले रंग की बिना नंबर की होंडा साइन बताई गई, जिसके बाद क्षेत्र में तस्दीक किया गया तो पता चला कि घटना स्थल के पास खेत को जो व्यक्ति अधिया में लिया है, उसके पास भी होंडा साइन मोटर साइकिल है, तब उस व्यक्ति एवम अन्य व्यक्ति से बारीकी से पूछ ताछ की गई, तो ज्ञात हुआ कि संदेही लवकुश कुमार कोल /पिता चंद्र शेखर कोल उर्फ भंडारी उम्र 22 वर्ष निवासी नौबस्ता टगहा थाना जनेह जो घटना दिनांक को उस वक्त मोटर साइकिल घर से लेकर घटना स्थल तक जाना पाया गया, जिस वक्त घटना के समय से कोई पता नहीं चल रहा है, तब संदेही लवकुश कुमार कोल की पता तलाशी की गई, और उसे गिरफ्तार किया गया, और पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो वह जुर्म करना स्वीकार कर लिया, फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया है,
उक्त कार्यवाई टीम में.. अतरैला थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक खरे, एएसआई संतोष पाण्डेय, प्रधान आरक्षक सुनील चौधरी, प्रधान आरक्षक मजमून खान, आरक्षक केपी सिंह, आरक्षक राकेश भदौरिया, आरक्षक सुनील कुशवाहा, आरक्षक राहुल पाण्डेय, सैनिक कृष्ण गोविंद सिंह, महिला आरक्षक खुशी की सराहनीय भूमिका रही।