Rewa news घटिया निर्माण कार्य होने के कारण गड्डढो में तब्दील हुआ नव निर्मित सगरा से पाडरा पहुंच मार्ग।
ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पोषित परियोजना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत वर्ष 2022 में पूर्ण हुआ था उक्त सड़क का कार्य।
विराट वसुंधरा /अनुज प्रताप सिंह
रीवा। रायपुर कर्चुलियान जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान अंतर्गत सगरा से पडरा पहुंच मार्ग का कार्य 24 3 2021 को प्रारंभ होकर 7.9.2022 को पूर्ण हुआ था। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का कार्य बंदना कंस्ट्रक्शन कंपनी रीवा द्वारा कराया गया था। जिसकी लंबाई 8.75 किलोमीटर है सड़क को बनने में 460 .21 लाख लागत आई थी जो सूचना बोर्ड में प्रदर्शित है। आपको बता दें कि यह मार्ग बनने के बाद ही उखड़ने लगा था और धीरे-धीरे करके साल भर के अंदर सड़क बड़े-बड़े गड्ढो में तब्दील हो गई।
इस सड़क का संधारण प्रारंभ दिनांक 7 /9 /2022 से संधारण पूर्णता दिनांक 6 /9/2027 तक है और क्रियान्वयन एजेंसी मध्य प्रदेश ग्रामीण विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई क्रमांक1 रीवा ग्रामीण विकास विभाग मध्य प्रदेश शासन है। जबकि नियम में है कि संधारण प्रारंभ दिनांक से लेकर संधारण पूर्णता दिनांक तक निर्माण एजेंसी को सड़क की देखरेख सड़क की मरम्मत घास एवं झाड़ियां को वर्ष में एक बार काटना, सोल्डर का संधारण, पाट होल्स एवं क्रैक भरना जब जैसा आवश्यक हो, सड़क किनारे नालियों का संधारण पुल पुलियों की पुताई वर्ष में दो बार, रोड फर्नीचर का संधारण आवश्यकता अनुसार,पुल पुलियों में रेलिंग एवं दीवार की पुताई वर्ष में एक बार, जिसके लिए कुल 5 वर्ष में प्रथम वर्ष में 3.6 द्वितीय वर्ष 3.63 तृतीय वर्ष 5.44 चतुर्थ वर्ष 6.28 पंचम वर्ष 7.11 कुल25 . 52 लाख रुपए उपरोक्त सभी कार्य एवं मरम्मत के लिए खर्च होनी चाहिए थी लेकिन वास्तविकता यह है कि पूरी सड़क में कहीं भी ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा है।
वंदना कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार द्वारा सड़क संधारण के लिए उपरोक्त कोई भी कार्य समय से नहीं कराया जा रहा हैं सड़क का जब निर्माण कराया गया तो इतना घटिया अस्तर कराया गया कि सड़क बनते ही उखड़ने लगी और वर्तमान स्वरूप ऐसा है कि गडढो में तब्दील हो गई ।जबकि कलेक्टर कार्यालय रीवा में दिशा समिति की बैठक हुई थी इस विषय को लेकर विधायक प्रतिनिधि रमाकांत त्रिपाठी द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विभाग के महा माप्रबंधक को इसकी शिकायत की गई थी लेकिन आज दिनांक तक उक्त शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई आईए देखते हैं सामाजिक कार्यकर्ता रमाकांत त्रिपाठी ने चैनल के जरिए क्या कहा ।