- Advertisement -

- Advertisement -

Mauganj news, मायके से ससुराल जा रही महिला के साथ लूट करने वाले हिस्ट्री सीटर लुटेरे को नईगढ़ी पुलिस ने किया गिरफतार।

- Advertisement -

Mauganj news, मायके से ससुराल जा रही महिला के साथ लूट करने वाले हिस्ट्री सीटर लुटेरे को नईगढ़ी पुलिस ने किया गिरफतार।

 

मऊगंज जिले के पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार जैन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि थाना नईगढी क्षेत्र अंतर्गत बीते 16 मार्च को फरियादिया कुसुमकली जायसवाल पति संतोष कुमार जायसवाल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम पहाड़ी थाना शाहपुर जिला मऊगंज ने नईगढी थाना पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई थी कि वह अपनी बहन व भतीजे के साथ मोटरसाइकिल से अपने मायके गांव तेंदुआ से अपने घर ग्राम शाहपुर जा रही थी रास्ते में पनिगवाॅ नदी के पास काले रंग की मोटरसाइकिल पल्सर सवार दो व्यक्तियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम देते हुए उसका सोने का लॉकेट गले से छीन कर भाग गए थे पीड़िता की सूचना पर थाना नईगढ़ी ने अपराध धारा 356, 392 ताहि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया।

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक मऊगंज वीरेंद्र जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज अनुराग कुमार पांडेय एवं अंकिता शुक्ला एसडीओपी मऊगंज के कुशल मार्गदर्शन में संदेह के आधार पर आरोपियों की पता तलाश कर दो अभियुक्तों को नईगढ़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसमें आशिक मंसूरी पिता हारून मंसूरी उम्र 27 वर्ष निवासी मंडलेश्वर जिला खरगोन हाल मुकाम पहाड़ी थाना शाहपुर जिला मऊगंज एवं असलम खान पिता गुलशेर मंसूरी उम्र 21 वर्ष निवासी पहाड़ी थाना शाहपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपियों ने अपराध घटना स्वीकार करते हुए मामले में अपरहित संपत्ति सोने की लॉकेट करीब आधा तोला कीमत ₹25000 एवं अपराध घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल कीमत ₹70000 का जप्त कर दोनों आरोपी गणों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई।

आरोपी आशिक मंसूरी के संबंध में संबंधित थाना मंडलेश्वर जिला खरगोन से संपर्क करने पर पुलिस को जानकारी मिली कि वह आदतन अपराधी है तथा मंडलेश्वर का हिस्ट्री सीटर होना पाया गया। जिला मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी की यह पल्सर मोटरसाइकिल उक्त व्यक्तियों द्वारा चाकघाट से खरीदी गई पुलिस बारीकी से इस बात की जांच कर रही है की मोटरसाइकिल खरीदी के लिए उनके पास पैसा कहां से है पुलिस को संदेह है कि चाकघाट के आसपास जो भी लूट की घटना हुई है उसमें इन अपराधियों का हाथ है कि नहीं है इसकी बारीकी से जांच की जा रही है उक्त घटना में थाना प्रभारी नईगढ़ी निरीक्षक एमपी अहिरवार, उपनिरीक्षक उपेंद्रनाथ तिवारी ,सा.ऊ.नी. तीरथ प्रसाद, आर. वीरभद्र सिंह आर. सुजीत शर्मा आर. सूरज तिवारी आर. मनीष पांडे आर. प्रदीप यादव आर .अमित पांडे आर. रावेद्र कुशवाहा की भूमिका सराहनी रही।

- Advertisement -

BJPBJP MPChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector mauganjCongressJansampark rewaMP governmentMP NEWSSP mauganjViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment