- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa News : रीवा लोकायुक्त ने की ट्रैप कि कार्यवाही, ग्राम पंचायत सचिव 14 हजार कि रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार।

- Advertisement -

Rewa News : रीवा लोकायुक्त पुलिस ने ट्रैप कि कार्यवाही करते हुए ग्राम पंचायत सचिव को 14 हजार कि रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार..

विराट वसुंधरा : न्यूज़ ब्यूरो रीवा

🛑  सतना :  जिले में रिश्वतखोर पंचायत सचिव को रीवा लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है घटना को लेकर बताया गया है कि आज दिनाक 21/.03/.2024 को फरियादी राजाभैया ग्राम झरी (नगइला) जनपद पंचायत मझगवा जिला सतना (म.प्र.) की शिकायत पर आरोपी राम सनेही शिवहरे पद सचिव ग्राम पंचायत झरी अतिरिक्त प्रभार ब्रम्हीपुर जनपद मझगवा जिला सतना (म. प्र ) को -14000 रुपये की रिश्वत लेते मेन रोड झरी बस स्टैंड में रीवा लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

- Advertisement -

यह था पूरा मामला..

शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि पंचायत का बिल पास करने के एवज मे रामसनेही शिवहरे सचिव द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है था जिसकी शिकायत शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा मे की थी इस बात का सत्यापन लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक द्वारा कराया गया तो यह बात सत्यापित हुई की वास्तविकता में आरोपी राम सनेही शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांगी की जा रही है , जिस पर से ट्रेप कार्यवाही आयोजित की गई ,आज दिनांक 21.03.2024 को आरोपी को ₹14000 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया।

लोकायुक्त टीम में ये रहे शामिल..

पंचायत सचिव को रंग हाथों रिश्वत लेते पकड़ने वाले ट्रेपकर्ता अधिकारी ट्रेप दल के सदस्य प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जियाउल हक निरीक्षक सहित 12 सदस्यीय टीम ने कार्यवाही की है।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector rewaCollector SatnaCongressJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark rewaLokayukt BhopalLokayukt RewaMP governmentMP NEWSSP satnaViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment