- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, संचालनालय भोपाल से 423 निकायो की CM helpline की ग्रेडिंग में नपा सिरमौर 13वीं बार रही रीवा संभाग में प्रथम।

- Advertisement -

Rewa news, संचालनालय भोपाल से 423 निकायो की CM helpline की ग्रेडिंग में नपा सिरमौर 13वीं बार रही रीवा संभाग में प्रथम।

संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल द्वारा द्वारा प्रदेश की 423 नगरीय निकायो की सीएम हेल्प लाइन निराकरण माह फरवरी 2024 की 20 मार्च 24 को ग्रेडिंग जारी की गई है जिसमें 423 नगर पालिका/ नगर परिषदों में नगर परिषद सिरमौर को प्रदेश में 37वां और रीवा संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है ।

13वी बार नप सिरमौर रीवा संभाग में प्रथम।

रीवा, सीधी,सतना, मैहर, मऊगंज सहित शहडोल संभाग में नगर परिषद सिरमौर को CM हेल्प लाइन 181 में प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण में 93.33 प्रतिशत अंको के साथ लगातार 13 वी बार रीवा संभाग में प्रथम स्थान मिला है ।

जनसंपर्क प्रभारी अश्वनी तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा संचालित अति महत्वाकांक्षी जन कल्याणकारी योजना सीएम हेल्प लाइन की माह फरवरी 2024 की जारी ग्रेडिंग में प्रदेश की 423 नगरीय निकायो में नप सिरमौर को प्रदेश में 37वा स्थान मिला है जबकि रीवा के रीवा,सतना,सीधी, मऊगंज,मैहर जिले में प्रथम स्थान मिला है।

माह फरवरी 2024 की जारी की गई सीएम हेल्प लाइन की ग्रेडिंग में नगर परिषद सिरमौर को प्रदेश की 423 नगरीय निकायों में जहां एक ओर प्रदेश में 37वां स्थान प्राप्त हुआ है । मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉक्टर एस बी सिद्दीकी जी के द्वारा सतत निगरानी व शिकायतो पर किए गए निराकरण के कारण नगर परिषद सिरमौर 13वीं बार लगातार रीवा सम्भाग में “प्रथम स्थान हासिल किया है ।

- Advertisement -

उल्लेखनीय है कि माह फरवरी 2024 में निकाय में मांग आधारित शिकायतें ज्यादा प्राप्त हुई थीं, और मांग आधारित शिकायतों का तत्काल निराकरण सम्भव नहीं होता है, इस लिए प्रदेश की 423 नगरीय निकायों में सिरमौर नगर परिषद को 37 वां स्थान प्राप्त हुआ है और रीवा सम्भाग में तो लगातार इस मर्तबा भी लगातार 13वीं मर्तबा “प्रथम ” स्थान प्राप्त हुआ है ।

सीएमओ ने अधिकारियों का जताया आभार

प्रदेश से जारी सीएम हेल्पलाइन की ग्रेडिंग में नगर परिषद सिरमौर द्वारा लगातार 13 वी वार संभाग में प्रथम स्थान आने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉक्टर एस बी सिद्दीकी ने नप अध्यक्ष श्री संदीप सिंह जी सहित जिला कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, सयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन रीवा संभाग श्री आर पी सोनी, परियोजना अधिकारी श्री पी के पांडेय एवम एसडीएम सिरमौर आर के सिन्हा के प्रति आभार व्यक्त किया है ।

सीएमओ डा एस बी सिद्दीकी ने कर्मचारियों को दी बधाई

मुख्य नगर पालिका अधिकारी डां. एस बी सिद्दीकी ने निकाय में पदस्थ सभी कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए इस सफलता पर अश्वनी तिवारी राजस्व एवम सीएम हेल्पलाइन प्रभारी को बधाई दिया है डा सिद्दीकी ने कहा की अश्वनी तिवारी सीएम हेल्पलाइन प्रभारी की व्यक्तिगत लगन, मेंहनत के कारण नगर परिषद सिरमौर आज रीवा संभाग के साथ ही साथ प्रदेश स्तर में सिरमौर बनकर उभरा है।

क्या कहते हैं अधिकारी।

सीएम हेल्पलाइन मध्य प्रदेश शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना है । इस में प्राप्त शिकायतो को सर्वोच्च प्राथमिकता से जांच उपरांत कार्यवाही की जाती है।
डा एस बी सिद्दीकी।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी
नगर परिषद सिरमौर जिला-रीवा ( म.प्र)

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCM helplineCongressHINDI NEWS REWAJanpad sirmaurJansampark BhopalJansampark minister MPJansampark rewaMP governmentMP NEWSNagar parishad sirmaursirmaurViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment