MP news, शराब कारोबारी की फॉर्चूनर कार से पुलिस ने पकड़ी 56 लाख अवैध नकदी।
लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है ऐसे में पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय है लगभग मध्य प्रदेश के सभी जिलों में इन दोनों पुलिस द्वारा धड़ाधड़ कार्यवाही की जा रही है बीती रात मध्य प्रदेश के इंदौर पुलिस ने शराब कारोबारी की फॉर्च्यूनर गाड़ी एमपी 09 जेएस 9594 से 56 लाख अवैध नगदी राशि बरामद किया है बताया गया है कि यह रुपए शराब कारोबारी रमेश चंद्र राय निवासी 501 शेखर प्लाजा विजयनगर इंदौर के द्वारा परिवहन की जा रही थी जिसे पुलिस ने फॉर्च्यूनर कर और नगदी 56 लख रुपए जप्त कर लिया है वाहन चेकिंग के दौरान डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी और थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई है।
बताया गया है कि वाहन चेकिंग के दौरान राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने चौईथराम मंडी चौराहे पर एक एक फॉर्च्यूनर गाड़ी की तलाशी ली तलाशी के दौरान एक थैले और बॉक्स में भारी मात्रा में रुपए देखे गए फॉर्च्यूनर कर से रुपए निकाल कर मालिक की मौजूदगी में गिनती की गई तो 56 लख रुपए पी गए पुलिस ने 56 लाख नगदी जप्त कर मामले की जांच विवेचना शुरू करदी है तो वहीं इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम को इंदौर पुलिस कमिश्नर ने नकद पुरस्कार से सम्मानित करने की बात कही गई है।