- Advertisement -

- Advertisement -

MP news, टेस्टिंग के दौरान जल जीवन मिशन की टंकी की दशा देख लोग हुए हैरान बोले L&T कंपनी ने शासन को लगा दिया चूना।

- Advertisement -

MP news, टेस्टिंग के दौरान जल जीवन मिशन की टंकी की दशा देख लोग हुए हैरान बोले L&T कंपनी ने शासन को लगा दिया हजार करोड़ का चूना।

ग्रामीणों के पीने के पानी की आस रहा गई अधूरी टेस्टिंग के दौरान ही पानी टंकी चूने लगी चारों तरफ।

- Advertisement -

मध्यप्रदेश के मैहर जिले में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत बाणसागर ग्रामीण पेयजल परियोजना के तहत सतना और मैहर जिले के लगभग (1000) गांवों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए L&T कम्पनी को शासन द्वारा पंद्रह सौ करोड़ का ठेका दिया गया था। किन्तु निर्धारित समय अवधि पश्चात भी कार्य आज भी पूरे नहीं हो पाये है। इन्हें समय एक्सटेंशन का लाभ भी मिला।

अमरपाटन विधान सभा के रामनगर और अमरपाटन में लगभग 341गांव को पाइप लाइन टंकी के माध्यम से पानी सप्लाई किया जाना है। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण अंचलो की पानी टंकी ठेकेदार और जुम्मेवार अधिकारी के भ्रष्टाचार और दायित्व परिपालन में प्रश्नचिन्ह अंकित करते हुए भेंट चढ़ गई।

रामनगर विकाश खण्ड के कर्रा ग्राम पंचायत में L&T कम्पनी द्वारा निर्माणाधीन कराई गई पानी की टंकी टेस्टिंग के दौरान ही चारों तरह से चूने लगी। ग्रीष्म ऋतु के प्रारंभ गर्मी के शुरुआती दिनों में ही लोगों को मीलों दूर पानी के लिए जाना पड़ रहा। ऐसे मे शासन द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत बाणसागर ग्रामीण पेयजल परियोजना के तहत लोगों को पीने के पानी की आस दिखती नजर नहीं आ रही,वही सत्ता सीन भाजपा पार्टी के पूर्व मंत्री व संत्री द्वारा बड़े बड़े वादे खोखले नजर आ रहे हैं,सही मायने में देखा जाता है कि पूर्व मंत्री रामखेलावन पटेल द्वारा नल जल निशन चालू नहीं होने के पूर्व ही फीटा काटकर लोकार्पण कर दिया गया,बही भाषण बाजी चल रही है कि सभी के घरों में पानी पहुंचाने का काम भाजपा ने किया, लेकिन आज दिनांक तक पानी नही पहुचा,लोग पानी के लिए कोसों दूर जानें के लिए मजवूर है।

- Advertisement -

AmarpatanBJPBJP MPBjp SatnaBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector MaiharCollector SatnaDistrict maiharJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPLoksabha election 2024MP governmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment