Rewa news, त्रिस्तरीय पंचायतीराज संगठन की बैठक में पंचायती राज जनप्रतिनिधियों ने कांग्रेस पार्टी पर जताया भरोसा।
मऊगंज। रीवा लोकसभा चुनाव में अब पंचायती राज जनप्रतिनिधियों का रुख कांग्रेस पार्टी की ओर जाता दिखाई दे रहा है नईगढ़ी जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वर्तमान जनपद सदस्य नृपेन्द्र सिंह पिन्टू की अध्यक्षता में नईगढ़ी कस्बे के वार्ड 12 में त्रिस्तरीय पंचायतीराज प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में विशेष रूप से संगठन के पदाधिकारी भूपेन्द्र सिंह पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान, मुनीन्द्र तिवारी प्रदेश अध्यक्ष सरपंच संघ,राकेश सिंह तिवारी पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मऊगंज, सूर्यनारायण सिंह बेटा पूर्व सरपंच मझियार जनपद पंचायत मऊगंज विशेष रूप से उपस्थित रहें। इस दौरान अपने संबोधन में पदाधिकारियों ने कहा की वर्तमान सरकार ने हमें अधिकार विहीन कर दिया है।
पंचायतीराज अधिनियम का पालन नही हो रहा है,अफसरशाही हावी है सरपंच केवल नाम मात्र के हैं,पंच से लेकर जिला पंचायत सदस्य आज अपने काम और अधिकार के लिए भटक रहें हैं ऐसे में ग्राम स्वराज की कल्पना नाम मात्र की है। हम सभी को एकजुट होकर अपने अधिकारो के लिए लडने की जरूरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नृपेंद्र सिंह पिन्टू ने कहा की अब लोकतंत्र का महाकुंभ होने बाला है ऐसे में हम सभी त्रिस्तरीय पंचायतीराज प्रतिनिधियो को एकजुट होकर मतदान करने और कराने की जरूरत है।
विधायक सेमरिया अभय मिश्रा ने पंचायतीराज प्रतिनिधियों के अधिकारों के लिए त्रिस्तरीय पंचायतीराज संगठन के बैनर तले काफी लडाई लडी है,जेल भी गए हैं, अल्प समय में विधानसभा के अंदर इन्होने पंच,सरपंच,जनपद सदस्य,जिला पंचायत सदस्य के अधिकारो के सम्बन्ध में अपनी बात भी मजबूती से रखी है। हम सभी को ऐसे ही जनप्रतिनिधि की आवश्यकता है। अभय मिश्रा की धर्मपत्नी पूर्व विधायक सेमरिया श्रीमती नीलम मिश्रा लोकसभा रीवा से कांग्रेस प्रत्याशी बनी हैं आज हम सभी लोग मिलकर यह संकल्पित निर्णय ले की सभी पंचायतीराज प्रतिनिधि पूर्व एवं बर्तमान मिलकर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने का प्रयास करेंगे जिससे हमारी आवाज को लोकसभा के अन्दर भी उठाया जा सके। जिसका समर्थन सभी उपस्थित पदाधिकारियो ने किया। इस अवसर पर डी के तिवारी सरपंच ग्राम पंचायत देवरी सेंगरान को त्रिस्तरीय पंचायतीराज संगठन जनपद पंचायत नईगढी का संयोजक भी नियुक्त किया गया जिसका सभी उपस्थित सरपंचो ने एकमत से समर्थन किया।
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य प्रमोद जायसवाल,रीना दाऊराम प्रजापति,जनपद उपाध्याय नईगढी जुल्फीलाल साकेत,जनपद सदस्य देवराज यादव,गोविंद साकेत, श्रीमती सिम्पल सिंह,प्रतिभा साकेत, प्रेमबती प्रजापति,विश्वजीत सिंह। सरपंच डी के तिवारी,प्रदीप द्विवेदी,संगीता पटेल,संतोष पटेल,शीला पटेल,अच्छेलाल साकेत, राजू सिंह,रजनीश पटेल,नंदलाल साकेत,गेंदकुमारी साकेत,रमा पाण्डेय,उग्रभान साकेत,सरोज पटेल,अनीता कोल,सुखेन्द्र सिंह,अतुल उरमलिया, राजबहोर यादव,अभिराम कुशवाहा,सौरभ पाण्डेय, गुलाब कली साकेत। पूर्व जनपद सदस्य परमानन्द मिश्रा,निशा साकेत,सुन्दरी कोल, पप्पू यादव,कमलेश सिंह,सुरेश गुप्ता, यज्ञनिवास उरमलिया,संजीव सिंह सहित अखिलेश पटेल, कमलेश पटेल,अजय पुरी,हर प्रसाद मिश्रा,प्रभात त्रिपाठी,राजेश मिश्रा,शैलू सिंह,बृजेश पटेल,रमेश पटेल,राजेश्वर पटेल,संतोष पटेल,राजू सिंह,अजय पाण्डेय, ज्ञानेंद्र मिश्रा,चन्द्रप्रताप मिश्रा,अंकित तिवारी उपस्थित रहे।