रीवा : सिरमौर थाना पुलिस ने अवैध नशे के विरुद्ध कार्यवाई करते हुए एक शराब कारोबारी के अड्डे में दविश देकर 20 पेटी अवैध शराब कि बरामद, मामले का आरोपी फरार, पुलिस कर रही तलाश..
मनोज सिंह : क्राईम संवाददाता रीवा
🛑 रीवा : रीवा जिले के सिरमौर से बड़ी खबर है, जहाँ पुलिस ने लोकसभा चुनाव को दृष्टि गत रखते हुए एवं रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सिरमौर sdop उमेश प्रजापति जो सिरमौर थाना पुलिस टीम के साथ मिलकर मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्यवाई करते हुए 20 पेटी अवैध शराब जप्त की है,
जी हाँ.. सिरमौर sdop उमेश प्रजापति ने मामले की जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि बीती रात यह गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सिरमौर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गहनौआ में एक शराब कारोबारी द्वारा एक घर में भारी मात्रा में शराब खपा के रखी गई है,
सूचना मिलते ही तस्दीक के लिए तत्काल पुलिस टीम को मौक़े के लिए रवाना किया गया, जिसके बाद बताई गई लोकेशन पर पुलिस टीम पहुंची और ग्राम पंचायत गहनौआ में एक घर में दविश दी गई, जहाँ भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई है, पुलिस ने 20 पेटी अवैध शराब कुल 178 लीटर जिसकी कीमत 1 लाख 19000 है जप्त कर ली गई है,
वही मामले का आरोपी जो फरार हो गया है, जिसके विरुद्ध सिरमौर थाना पुलिस ने अपराध की धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अब फरार आरोपी की पता तलाश में लग गई है,
इस कार्यवाई टीम में.. सिरमौर पुलिस एस डी ओ पी उमेश प्रजापति, सिरमौर थाना प्रभारी प्रशिक्षु आई पी एस ओम प्रकाश, Si राजवृंद सिंह, प्रधान आरक्षक आनंद बिहारी बैस, आरक्षक अशोक सिंह, वरुण शुक्ला, कैलाश सोलंकी सहित महिला आरक्षक पुष्पा सिंह शामिल रही।