- Advertisement -

- Advertisement -

MP news, 32 वर्ष बाद विराट नगरी पहुंचे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्ष पर किया हमला,’इंडिया गठबंधन “बेल में या तो जेल में।

- Advertisement -

MP news, 32 वर्ष बाद विराट नगरी पहुंचे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्ष पर किया हमला, ‘इंडिया गठबंधन “बेल में या तो जेल में।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम डॉ मोहन यादव और ब्हीडी शर्मा प्रह्लाद पटैल ने भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह के पक्ष में की विशाल चुनावी जनसभा।

 

विराट वसुंधरा/ संजय यादव
शहडोल। विराट नगरी शहडोल में भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह के पक्ष में प्रचार करने आए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष व्हीडी शर्मा , मंत्री प्रहलाद पटेल, राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल ,सांसद भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह सहित कई विधायक जिला अध्यक्ष सहित कई बड़े नेताओं के उपस्थित में विशाल चुनावी जनसभा का आयोजन हुआ इस दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शहडोल लोकसभा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह के पक्ष में जनता जनार्दन से आशीर्वाद देने की अपील की और मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल को अमृत काल की संज्ञा देते हुए विकास की गाथाएं जनता के समक्ष प्रस्तुत किया उन्होंने कहा कि मोदी जी की गारंटी पर देश और देश की जनता को भरोसा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश सुरक्षित है और समृद्ध हुआ है विश्व के दूसरे देशों में भारत देश की धाक बढ़ी है और दूसरी तरफ विपक्ष का इंडिया गठबंधन जेल में है या फिर वेल में है विपक्षी पार्टियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ षड्यंत्र किया जा रहा है और बदनाम किया जाता है लेकिन देश की जनता अपने प्रधानमंत्री पर इतना भरोसा करती है कि इस बार 400 पर का आंकड़ा भाजपा छूने जा रही है।

जो वादा किया निभाया: हिमाद्री सिंह।

- Advertisement -

हिमाद्री सिंह ने क्षेत्र में आम जनता के लिए नागपुर ट्रेन संचालन करने का जो वादा किया था वह अपने कार्यकाल में पूरा करके जनता को विश्वास दिलाया कि आगे भी इसी तरह का कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार करती रहेगी। हिमाद्री सिंह ने जनता से अपील किया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास की सरकार है अमरकंटक क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र का दर्जा दिलाया और सागर टोला से लेकर नागपुर तक के लिए 851 करोड़ की लागत की सड़क का निर्माण भी इसी भारतीय जनता पार्टी की सरकार में की जा रही है।
ऐसे बहुत से विकास की गाथाएं हैं जो भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पूर्ण हुई है और आगे भी इसी तरह की विकास चलती रहेंगी।

नरेंद्र मोदी देश के विकास पुरुष: व्हीडी शर्मा।

इसके उपरांत मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने अपना उद्बोधन मंच के माध्यम से किया बीडी शर्मा ने मध्य प्रदेश को आज भारत का सबसे विकासशील प्रदेश बताया ।अध्यक्ष ने पूर्व के कार्यकाल में हुए अनेक कार्यों की बातें जनता के समक्ष रखी चाहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना हो ,आयुष्मान भारत योजना हो या फिर गरीबों को पक्का देने का वादा हो, चाहे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हो ,ऐसे कई विकास के बातों को जनता के समक्ष रखा और मोदी को विकाश पुरुष बताया। और हिमाद्री सिंह के संबंध में जनता से वोट डालने की अपील की उन्होंने यह बताया कि शहडोल नगर जो की ऊपेक्षा की दृष्टि से देखा जाता था आज वह पूरे देश में अव्वल दर्जे पर है और यह विकास यूं ही चलता रहेगा ।

भाजपा प्रत्याशी को 6 लाख मतों से जीतने का दें आशिर्वाद: डॉ मोहन यादव।

मध्यप्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव ने अपना उद्बोधन दिया उद्बोधन के दौरान डॉ यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत करताल ध्वनि से अपने इस विराट की नगरी में आने पर सम्मान किया। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष को 32 वर्ष 28 दिन पहले आए उस पल को भी याद दिलाया कि जब वह युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुआ करते थे और उसकी एक प्रतीक चिन्ह भी भेंट की मुख्यमंत्री ने सभी बड़े-बड़े शहरों की तरह इन छोटी शहरों में भी एयर एंबुलेंस की शुरुआत करने का सौगात दिया ।जल्द ही इन छोटे-छोटे शहरों में एयर एंबुलेंस उपलब्ध कराया जाएगा उन्होंने यह भी बताया कि यदि कोई व्यक्ति विशेष परिस्थिति में जिस प्रकार से 108 की शुरुआत की गई है उसी प्रकार से एयर एंबुलेंस की भी व्यवस्था मध्य प्रदेश की जनता के लिए किया गया है सभी जगह पर लगभग 12 मेडिकल कॉलेज की स्थापना भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किया गया है। उन्होंने आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज खोलने का भी वादा किया शहडोल की जनता को उन्होंने बताया कि शहडोल को बड़े शहरो की तरह विकसित किया जाएगा और यह शहर मध्य प्रदेश में एक अलग नाम से जाना जाएगा विकास की इस कड़ी में मुख्यमंत्री ने सभी जनता जनार्दन से हिमाद्री सिंह को वोट देने की अपील की और यहां एक नया कीर्तमान स्थापित करने का भी जनता जनार्दन से आशीर्वाद लिया उन्होंने बताया कि पूर्व में यह सीट लोकसभा साढे चार लाख वोट से जीत दर्ज की गई थी वह 6 लाख की जीत दर्ज करने का जनता जनादर्जन से अपील किया ।

- Advertisement -

Amit ShahBJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCongressHimadri SinghJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark shahdolJP naddaLoksabha election 2024Loksabha shahdolMP NEWSPro shahdolShahdol newsViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment