Rewa newa, मऊगंज पुलिस की अवैध नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई भारी मात्रा में नशीली कफ सिरफ सहित तीन तस्कर पकड़ाए।
मऊगंज। पुलिस द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के तहत अवैध नशीली कफ सिरप कोरेक्स सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है और पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही में लिया गया है। घटना को लेकर बताया गया कि जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है और पुलिस हर समय मुस्तैद है अपराधियों और वैधानिक गतिविधियों पर पुलिस की नजर रहती है पुलिस अधीक्षक मऊगंज वीरेंद्र जैन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडे और एसडीओपी अंकिता सुल्या के मार्गदर्शन में मंगलवार को थाना मऊगंज पुलिस द्वारा चाकमोड़ वाईपास में ओव्हरब्रिज के पास तीन आरोपी मूर्ति देवी शर्मा पति रामप्रसाद शर्मा उम्र 55 वर्ष, अशोक शर्मा पिता रामप्रसाद शर्मा उम्र 26 वर्ष दोनो निवासी वेदपाठी टोला मऊगंज और उमेश कुमार सेन उर्फ सिंघम पिता वसंत लाल सेन उम्र 38 वर्ष निवासी पन्नी झिरिया टोला को घेराबंदी कर पकड़ा गया है।
बताया गया है कि घटनास्थल पर दो व्यक्ति एक सफेद कलर की बोरी में एक महिला एक पुरुष को कुछ सामान देते हुए दिखाई दिए तभी मऊगंज थाने के पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचे जहां पुलिस को देख एक व्यक्ति भागने में सफल रहा तो वही दो पुरुष एवं एक महिला मौके पकड़ लिए गए पकड़े गए आरोपियों में महिला मूर्ति देवी, अशोक एवं उमेश कुमार सेन है जिनको गिरफ्तार किया गया आरोपियों के पास से एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी की तलाशी लेने पर 100-100 एमएल की “190” शीशी अवैध नशीली कफ सिरप कोरेक्स जिसकी कीमती 32300/- रुपये बताई गई है पुलिस द्वारा जप्त किया गया और आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।