मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के बाद कमलनाथ के नेतृत्व में बनेगी पूर्ण बहुमत की सरकार : एड प्रवीण पांडेय।
प्रदेश को बचाने एकजुट हो कांग्रेस जन विधानसभा की टिकट चाहे जिसे मिले हर हाल में कांग्रेस का जीतना जरूरी।
विराट वसुंधरा
मऊगंज । मध्य प्रदेश के नव गठित मऊगंज जिले के देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एडवोकेट प्रवीण पाण्डेय ने कहा है कि वर्ष 2023 के अंत में होने जा रहे मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है श्री पांडेय ने कहा कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार में 20 वर्षों में प्रदेश को विकास के नाम पर कर्जदार बना दिया गया है और जमकर भ्रष्टाचार हुआ है मध्य प्रदेश में कमीशन खोरी रिश्वतखोरी चरम पर है ऐसा शायद ही कोई विभाग हो जहां रिश्वत न ली जाती हो भाजपा सरकार में महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार का जमकर बोल वाला है तो वही बिजली पानी सड़क नाली शिक्षा स्वास्थ्य जैसी मूलभूत जनता की आवश्यकताओं को पूरा करने में भाजपा सरकार विफल रही है शासन के सभी विभागों में पद रिक्त हैं बावजूद इसके बेरोजगारों को नौकरी नहीं दी जा रही है भाजपा सरकार में युवा बेरोजगार लोगों को कहीं भी रोजगार नहीं मिल रहा है और वह रोजी-रोटी के लिए दूसरे प्रदेशों के लिए पलायन कर रहे हैं श्री पांडेय ने कहा कि नवगठित मऊगंज जिले की देवतालाब और मऊगंज विधानसभा सीट में कांग्रेस पार्टी का जो भी उम्मीदवार होगा भारी मतों से जीतेगा देवतालाब में 35 वर्षों का इतिहास वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में बदल जाएगा अब कांग्रेस का यहां प्रत्याशी भारी मतों से जीतेगा तो वही मऊगंज में भी कांग्रेस पार्टी भारी मतों से जीतने जा रही है श्री पांडेय ने कहा कि रीवा जिले की छ विधानसभा सीटों में चार सीटों पर कांग्रेस पार्टी ही जीतेगी और इसी तरह पूरे विंध्य क्षेत्र में 20 से अधिक सीटें जीतकर विंध्य क्षेत्र मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने के लिए ताकत बनकर उभरेगी बीते विधानसभा चुनाव में विंध्य क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा जिसके कारण अल्पमत की कांग्रेस सरकार को भाजपा नेताओं ने खरीद फरोख्त कर गिरा दिया लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा कांग्रेस पार्टी द्वारा ऐसे बिकाऊ नेताओं को अब मौका नहीं दिया जाएगा और विंध्य क्षेत्र की जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में 20 से अधिक विधायकों को जिताकर कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में बहुमूल्य योगदान प्रदान करेंगे श्री पांडेय ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश को बचाने के लिए सभी नेताओं को एकजुट होकर केवल पंजा निशान को देखना है यह नहीं देखना है कि विधानसभा का टिकट किसे दिया जा रहा है सबसे महत्वपूर्ण इस समय प्रदेश को बचाना है ना कि अपने लिए टिकट लेना ऐसे में अगर कांग्रेस नेता इस तरह की सोच रखकर काम करेंगे तो बूथ लेवल पर तैनात कार्यकर्ता भी पूरी दम लगाकर कांग्रेस पार्टी को जिताने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे श्री पांडेय ने कहा कि मेरे द्वारा देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव जाकर जनता के बीच भाजपा सरकार की पोल खोली गई है मैं जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कांग्रेस पार्टी को वोट देने के लिए अपील किया हूं इस समय मध्य प्रदेश का कठिन दौर चल रहा है ऐसे में पार्टी का उम्मीदवार एक प्रतिनिधि मात्र है महत्वपूर्ण कांग्रेस पार्टी है टिकट चाहे जिसे मिले हर हाल में विजय कांग्रेस पार्टी की ही होनी चाहिए।