- Advertisement -

- Advertisement -

MP news, 37 लाख की जमीन खरीदकर रजिस्ट्री करवाने दर-दर भटक रहा पीड़ित, मैहर में सर चढ़कर बोल रही भू माफियागिरी।

- Advertisement -

MP news, 37 लाख की जमीन खरीदकर रजिस्ट्री करवाने दर-दर भटक रहा पीड़ित, मैहर में सर चढ़कर बोल रही भू माफियागिरी।

विक्रेता द्वारा जमीन बेचकर क्रेता को नहीं कराई जा रही रजिस्ट्री सत्ता के पावर में कथित भू माफिया कर रहे मनमानी।

- Advertisement -

कमल सिंह परिहार, संवाददाता
मैहर शहर में नया जिला बनने के साथ ही भूमाफियाओं की चांदी हो गई है पूर्व में औने-पौने भाव जमीन खरीदी करके जमीन कारोबारी महंगे दाम पर प्लांट तो बेच ही रहे हैं इसके साथ ही खरीदार को भी परेशान कर रही है मामला बीते माह प्रकाश में आया था और इस मामले को संवाददाता कमल सिंह परिहार ने कवरेज करके पीडि़त फरियादी को न्याय दिलाने समाचार चलाया था लेकिन उसे खबर का ना तो शासन प्रशासन पर असर पड़ा और ना ही कथित भूमाफिया द्वारा जमीन खरीददार को खरीदी गई जमीन की रजिस्ट्री करवाई गई बताया गया है कि पीड़ित फरियादी विवेक लढीया से साढे 37 लख रुपए जमीन कारोबारी संतोष सोनी और उसके पार्टनर नवल किशोर नागर तय कीमत ले चुके हैं और अब जिला बनने के बाद उनकी लालच बढ़ गई और अब₹900000 और मांग रहे हैं जबकि जमीन का सौदा फरियादी ने बताया कि साढ़े 37 लाख रुपए में हुआ था संवाददाता कमल सिंह परिहार को पीडि़त फरियादी द्वारा एक ऑडियो दी गई है जिसमें फरियादी ने बताया कि जमीन कारोबारी नवल किशोर नागरथ का कहना है कि जमीन के मालिक भाजपा नेता संतोष सोनी है बता दें कि संतोष सोनी की पत्नी नगर पालिका मैहर की अध्यक्ष गीता सोनी है जमीन कारोबारी की सरकार में अच्छी पकड़ है जिसके कारण मनमानी कर रहे हैं और बेची गई जमीन में अब₹900000 अतिरिक्त लेकर जमीन की रजिस्ट्री कराने की बात कह रहे हैं पीड़ित का कहना है कि जिस जमीन को मैंने खरीदा था उस जमीन को बेचने के दौरान फोटो खिंचवाई गई थी अब उस जमीन की रजिस्ट्री करवाने में आनाकानी कर रहे हैं पीडि़त फरियादी ने इस संबंध में राजस्व विभाग और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector MaiharCongressDistrict maiharGanesh Singh SatnaJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP NEWSSP MaiharViratvasundharaअपराधपुलिस
Comments (0)
Add Comment