- Advertisement -

- Advertisement -

MP news, सरकारी अस्पताल में इलाज के नाम पर डॉक्टर ले रहे हैं फीस मैहर अस्पताल में भर्ती मरीजों ने की शिकायत।

- Advertisement -

MP news, सरकारी अस्पताल में इलाज के नाम पर डॉक्टर ले रहे हैं फीस मैहर अस्पताल में भर्ती मरीजों ने की शिकायत।

- Advertisement -

मध्यप्रदेश के मैहर जिले के सिविल अस्पताल में मरीज से उपचार करने के नाम पर वसूली किए जाने का मामला सामने आया है बताया गया है कि शारदा माता मैहर दर्शन करने आए बिहार श्रद्धालु एवं अन्य लोगों से डॉक्टर द्वारा इमरजेंसी फीस वसूली गई है मीडिया को जानकारी देते हुए लोगों ने बताया कि तबीयत खराब होने पर मैहर सिविल अस्पताल में सुबह 4:00 बजे एडमिट किया गया था जहां अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर सोमप्रकाश पांडेय द्वारा₹200 इलाज और दवाई करने के लिए गए हैं इसके साथ ही अन्य लोगों ने भी बताया कि स्थानीय लोगों से भी इसी तरह वसूली की जाती है।

इस संबंध में जब मीडिया द्वारा डीएमओ डॉक्टर बीके गौतम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शासकीय अस्पताल में फीस लेने और दवाई बेचने का कोई प्रावधान नहीं है शिकायत की जांच कराई जाएगी मरीज ने लिखित में शिकायत किया है जांच के बाद दोषी पाए जाने पर संबंधित डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM Jagdish devdaBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCM Madhya Pradesh Directorate of Health ServicesCollector MaiharJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPMaiharMP governmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment