- Advertisement -

- Advertisement -

MP news, शराब की अवैध पैकारी पर लगे प्रतिबंध, मैहर विधायक ने कलेक्टर एसपी और आबकारी विभाग को लिखा पत्र।

- Advertisement -

Rewa news, शराब की अवैध पैकारी पर लगे प्रतिबंध, मैहर विधायक ने कलेक्टर एसपी और आबकारी विभाग को लिखा पत्र।

विधायक मैहर द्वारा शराब कारोबार को लेकर लिखे गए पत्र की समाजसेवी बीके माला ने की तारीफ बोले अन्य विधायक भी समाज में नशे की प्रवृत्ति रोकने करें इमानदारी से काम।

शराब नीति को लेकर एक तरफ जहां दिल्ली में आम आदमी पार्टी को घेरने भाजपा एड़ी चोटी का जोर लगा रही है तो और ईडी द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित आप नेताओं को जेल में ठूस रही है तो वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार रहते शराब के कारोबार में सबकुछ ठीक नहीं है बीते वर्ष समाजसेवी एड बीके माला ने विंध्य क्षेत्र में शराब कारोबारियों आबकारी विभाग और बैंकों की कारगुजारियों का खुलासा करते हुए फर्जी बैंक गारंटी का मामला सामने लाकर चौंकाया था और अभी भी यह मामला शांत नहीं हुआ है समाजसेवी बीके माला शराब कारोबार में गलत करने वालों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं शराब कारोबारी द्वारा जिस प्रकार से गलत कार्य किया जाता है उसमें आबकारी विभाग के लोगों की सहभागिता से इंकार नहीं किया जा सकता मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार है और यहां शराब कारोबार से सरकार का राजस्व काफी मजबूत है ऐसे में शराब कारोबारियों की मनमानी होना आम बात है।

भाजपा विधायक ने कलेक्टर को लिखा पत्र।

- Advertisement -

शराब कारोबार का स्तर इतना गिर चुका है कि शराब कारोबारी अपने मुनाफे के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं शराब कारोबारियों द्वारा कराई जा रही शराब की पैकारी पर अब भाजपा के ही विधायक नाखुश हैं और कलेक्टर को पत्र लिखकर शराब पैकारी रोकवाने की मांग कर रहे हैं मध्यप्रदेश के मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने दिनांक 7/5/2024 को मैहर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मैहर तथा जिला आबकारी सतना को पत्र लिखकर यह कहा की मैहर में अवैध शराब की पैकरी एवम नशा खोरी पर त्वरित प्रतिबंध लगाया जाए उनका कहना है कि मैहर माई शारदा का धाम है एक धार्मिक नगरी है इसे बदनाम न होने दे आज शराब खोरी के कारण कई परिवारों में विवाद की स्तिथि निर्मित हो रही है उक्त संबंध में अविलंब ही जांच दल का गठन हो और कड़ी कार्यवाही की जाए।

बढ़ती नशे की प्रवृत्ति चिंताजनक।

शराब कारोबारियों द्वारा की जा रही शराब पैकारी गांव गांव फैली हुई है और इस धंधे में बेरोजगार युवाओं को धकेला जा रहा है जो अवैध नशा का कारोबार करते हुए गांव-गांव तक शराब की खेप पहुंचा रहे हैं इसके द्वारा घर-घर आसानी से शराब पहुंचाई जा रही अवैध शराब से नशाखोरी की प्रवृत्ति बढ़ रही है और घर-घर में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है नशे की लत में आने के बाद लोगों का घर बर्बाद हो रहा है और परिवार बिखर रहे है और दिनों दिन बढ़ती जा रही नशाखोरी चिंताजनक है।

समाजसेवी बीके माला ने की विधायक की तारीफ।

विधायक द्वारा कलेक्टर मैहर को लिखे गए पत्र की तारीफ करते हुए समाजसेवी बीके माला ने कहा कि विधायक मैहर श्रीकांत चतुर्वेदी भाजपा के विधायक हैं सरकार में रहते हुए शराब कारोबार की गलत नीति का विरोध किया जाना और जनता के प्रति संवेदनशील होना उनकी सच्ची संवेदनाओं को दर्शाता है जिस जनता ने उनको वोट देकर विधायक बनाया है उस जनता के हित में प्रशासन को सूचित करना उनका दायित्व बनता है और उन्होंने वही किया है श्री माला ने कहा कि अन्य विधायकों को भी अपने-अपने क्षेत्र में शराब कारोबारी से अपनी जुगलबंदी छोड़ जनता के हित में सोचते हुए काम करना चाहिए जिससे कि नशाखोरी की बढ़ती प्रवृत्ति पर रोक लगाई जा सके और युवाओंके भविष्य नशे की हालत में होने वाले अपराधों पर नियंत्रण किया जा सके।

- Advertisement -

BJPBJP MPBk malaBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector MaiharDistrict maiharJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPMP governmentMP NEWSShrikant chaturvedi maiharSP MaiharViratvasundharaअपराधपुलिस
Comments (0)
Add Comment