Shahdol, भगतसिंह काम्प्लेक्स स्थित हनुमान मंदिर से निकलेगी भगवान परशुराम जन्मोत्सव की विशाल शोभा यात्रा।
Shahdol, भगतसिंह काम्प्लेक्स स्थित हनुमान मंदिर से निकलेगी भगवान परशुराम जन्मोत्सव की विशाल शोभा यात्रा।
शहडोल। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज शहडोल के संभाग अध्यक्ष पंडित पीयूष शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया है कि, शहीद भगतसिंह काम्प्लेक्स पुराना बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर परिसर से, भगवान विष्णू के छठवें अवतार, भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के अवसर पर दिनांक 10 मई 2024 दिन शुक्रवार को शाम 04 बजे, बाजे गाजे एवं शुसज्जित झांकियों के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
इस शोभा यात्रा मे पंडित नरेंद्र दुबे, पंडित रविन्द्र तिवारी,पंडित राजेश्वर उदानिया,पंडित अजय अवस्थी, पंडित अनुपम अनुराग अवस्थी, पंडित अनिल द्विवेदी, पंडित ऋषि, पंडित विजय दुबे, पंडित राज किशोर शुक्ला, पंडित प्रभात पाण्डेय, पंडित अनुज मिश्रा, पंडित अभिषेक मिश्रा, पंडित आशीष तिवारी, पंडित सूर्य प्रकाश मिश्रा,पंडित विनोद द्विवेदी, पंडित प्रवीण पाठक, पंडित राजेश पाठक आदि ने समस्त नगरवासियों से पीले वस्त्र धारण कर यात्रा मे सम्मिलित होने की अपील की है।