- Advertisement -

- Advertisement -

MP news, कलेक्टर उमरिया ने जिला चिकित्सालय का निरंतर निरीक्षण किए जाने अधिकारियो की लगाई ड्यूटी।

- Advertisement -

MP news, कलेक्टर उमरिया ने जिला चिकित्सालय का निरंतर निरीक्षण किए जाने अधिकारियो की लगाई ड्यूटी।

उमरिया । कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने जिला चिकित्सालय उमरिया में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु एवं मरीजों को चिकित्सकीय सुविधाएं समय पर बिना किसी परेशानी के उपलब्ध हो, इस हेतु निरंतर प्रतिदिन निरीक्षण किए जाने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अपर कलेक्टर, एसडीएम बांधवगढ, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी, डिप्टी कलेक्टरों की डियुटी लगाई है जिनके द्वारा अस्पतालो के वार्डाे का प्रतिदिन निरीक्षण किया जाएगा।

- Advertisement -

उन्होने कहा कि निरीक्षण के दौरान यह देखा जाए कि वार्डाे मे धुली हुई बेड शीट, अच्छे बेड , टूटे फूटे पंलग नही हो । व्हीकल चेयर तथा अन्य उपकरण जो मरीजो के देखभाल मे काम आती है वे अच्छे हालत मे हो, बेड मे जंग नही लगी होनी चाहिए । वार्डाे के सीलिंग फेन, कूलर, ट्यूब लाईट, स्वीच आदि पर्याप्त संख्या मे और चालू हालत मे हो , ताकि रोशनी की कमी नही हो, ठंडे पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था हो । पानी की टंकी की साफ साफाई अनिवार्य रूप से कराई गई हो । बाथरूम के टायलेट साफ सुथरे हो । टाईल्स टूटी नही हो । बाथरूम मे पानी की सप्लाई चालू हो । शौचालयो की नियमित सफाई हो दिन मे दो से तीन अस्पताल परिसर की सफाई व्यवस्था की जाए ताकि गुणवत्ता बनी रहे । निरीक्षण के दौरान यह देखा जाए कि मरीजो को मीनू के अनुसार भोजन मिला या नही । बायोवेस्ट के डिस्पोजल पर विशेष ध्यान दिया जाए। डायलिसिस वार्ड में पर्याप्त सुविधा एवं व्य्वस्थाएं सुनिश्चित की जाए।

उन्होने कहा है कि समस्त अधिकारी एवं मेडिकल स्टाफ नियमित उपस्थिति का निरीक्षण करें एवं बिना कारण के अनुपस्थित पाए गए डाक्टर , सपोर्ट स्टा फ के विरूध्द कार्यवाही प्रस्तावित करें। ओपीडी मे डाक्टरो की उपस्थिति निर्धारित समय तक हो, यह सुनिश्चित किया जाए । नियमित रूप से प्रत्येक दिवस डाक्टर व सपोर्ट स्टाफ की डियुटी चार्ट सर्व दृष्टया स्थलो मे प्रदर्शित किया जाए । प्रत्येक दिवस निरीक्षण करने वाले अधिकारी जिला चिकित्सालय मे संधारित निरीक्षण रजिस्टर मे प्रत्येेक दिन निरीक्षण टीप अंकित की जावे तथा पाई गई कमियों को सुधारने के निर्देश भी अंकित करे।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector UmariaCongressDistrict hospital umariaJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaJansampark umariaMP governmentMP NEWSPro shahdolViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment