Mp News,मध्य प्रदेश में हर दिन आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं. यह आग कभी घर में लगती है तो कभी खेत में. जिससे काफी नुकसान होता है.Mp News
एक बार फिर आग लगने का बड़ा मामला सामने आया है. जिसमें लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
घटना में कितना नुकसान हुआ है इसकी सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन आग के इस रूप को देखकर लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
यह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एमपी नगर इलाके का है। जहां देर रात एक दुकान में आग की लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया और यह 5 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. आसपास के लोगों ने आग का यह रूप देखा तो भगदड़ मच गई।