- Advertisement -

- Advertisement -

VIDEO,बिजली के खंभे पर चढ़ गया पति,जब पत्नी ने साथ जाने से किया मना

VIDEO, The husband climbed the electric pole when the wife refused to go with him

- Advertisement -

VIDEO,पुरानी हिंदी फिल्म शोले में वीरू बसंती से शादी करने की जिद के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गया था,VIDEO

उसी तरह आज का वीरू अपनी पत्नी को अपने साथ ले जाने के लिए सुसराल में बिजली के खंभे पर चढ़ गया.देर रात तक चले हाईवोल्टेज ड्रामा (High voltage drama) और ससुराल वालों के आश्वासन के बाद मामला तब शांत हुआ जब दामाद बाबू बमुश्किल बिजली के खंभे से नीचे उतरे।

- Advertisement -

पत्नी को लेने पहुंचे ससुराल, पत्नी के साथ न रहने से दुखी पति शेर सिंह बिजली के खंभे पर चढ़ गया। बताया जा रहा है कि शेर सिंह आदिवासी शराब पीने का शौकीन है और उसकी इसी लत के कारण उसकी पत्नी उसके साथ जाने से इनकार कर देती थी.

जिसके बाद शेर सिंह बिजली के खंभे पर चढ़ गया. हालांकि, इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली सप्लाई बंद कर दी थी, ताकि किसी तरह का हादसा न हो. एक घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे (High voltage drama) के बाद ससुराल वालों के आश्वासन पर शेर सिंह खंभे से नीचे उतरा। उसके नीचे उतरने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

- Advertisement -

latest newsmp hindi newsVideo conferenceVIRAT VASUNDHARA NEWS
Comments (0)
Add Comment