MP Loksabha Election,मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव का चौथा चरण 13 मई को होने वाले चौथे चरण की आठ संसदीय सीटों में देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा लोकसभा सीटें शामिल हैं।MP Loksabha Election
इन जगहों पर दिग्गजों की चुनावी सभाएं
ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां इन सीटों पर अपनी पूरी ताकत लगा रही हैं. देवास सीट पर जीतू पटवारी, मंदसौर सीट पर दिग्विजय सिंह चुनावी सभाएं करेंगे. वहीं, सीएम मोहन यादव रतलाम में रोड शो करेंगे, पूर्व सीएम शिवराज उज्जैन में प्रचार करेंगे, जबकि वीडी शर्मा धार और देवास में चुनावी दौरे पर रहेंगे.
कांग्रेस-शिवराज के मन में घुस गई मंथरा!
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासी इलाके में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के दिमाग में मंथरा घुस गई है, कांग्रेस राम मंदिर का रोना रो रही है, ऐसी पार्टी को वोट नहीं देना चाहिए. कांग्रेस के विचार विदेशी हैं, कांग्रेस के वोट का मतलब है देश को विनाश के गर्त में ले जाना है।
बम का बड़ा झटका
अक्षय कांति एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन वापस लेने और फिर बीजेपी में शामिल होने वाले अक्षय कांति ने कानून का दामन थाम लिया है.कोर्ट ने अक्षय कांति बम और उनके पिता के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.
क्यों खास है चौथा चरण?
मध्य प्रदेश में चौथे चरण की सबसे खास बात ये है कि इस चरण में मालवा-निमाड़ की सीटों पर मुकाबला है. कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव दोनों इसी क्षेत्र से आते हैं. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए चौथा कदम अपनी साख बचाना है.