Shahdol news, तीन थानों की पुलिस ने देर रात घेराबंदी कर बाबा जी को किया गिरफ्तार बाबा जी की तबियत खराब अस्पताल में भर्ती जानिए क्या है मामला।
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में बीते रविवार की देर रात एक बाबा जी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है हालांकि पुलिस के गिरफ्तार करने के बाद ही बाबा जी की तबीयत खराब हो गई और उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया बताया जा रहा है कि बाबा एक पुराने मामले में आरोपी थे और उन्हें शहडोल पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी बीती देर रात मुखबिर की सूचना पर शहडोल जिले के तीन थानों की पुलिस ने बाबा जी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद बाबा जी की अचानक सेहत खराब हो गई पुलिस ने आनंद फाइनल में उपचार के लिए ब्योहारी स्थित स्व. लबकेश सिंह सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां बाबा जी का उपचार जारी है ।
यह था मामला
बाबा जी की गिरफ्तारी को लेकर ब्योहारी पुलिस ने बताया है कि वर्ष 2016 में एक ट्रक कोयला लोड कोयलांचल की ओर से रीवा की तरफ जा रहा था, जिसे तत्कालीन थाना प्रभारी ने चेकिंग के दौरान दस्तावेज संदिग्ध पाए जाने पर खड़ा करवाया था इस मामले की जांच चल रही थी और वर्ष 2020 में जांच पूरी हुई जिसमें किशोरी लाल चतुर्वेदी निवासी बुढार का नाम सामने आया था इसी आधार पर किशोरी लाल चतुर्वेदी उर्फ बाबा जी के खिलाफ व्यवहारी थाना पुलिस ने धारा 420,467, 468, 47, व 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी और पीते रविवार को मुखबिर की सूचना पर दिन-रात आरोपी के लोकेशन के आधार पर ब्योहारी, बुढ़ार और सोहागपुर थाना पुलिस ने शहडोल के कोनी तिराहा के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया और ब्योहारी थाना ले जाया गया इस संबंध में हमारे सूत्रों ने जानकारी दी है कि लंबे समय से कोयले के कारोबार में शामिल बाबा जी को पुलिस ने षड्यंत्र के तहत मामले में फंसाया था हालांकि सूत्रों की जानकारी अपुष्ट है।
बाबा जी की तबीयत हुई खराब।
बताया गया है कि कोयले के व्यापार में बुढार निवासी किशोरी लाल चतुर्वेदी उर्फ बाबा जी पुराने व्यक्ति हैं उनकी शहडोल संभाग में अच्छी छवि है और राजनीतिक व्यक्ति भी हैं पुलिस ने जब उनको घेराबंदी कर पकड़ा और ब्यौहारी थाना ले जाया गया उसे दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई जिन्हें तत्काल व्यौहारी स्थित स्व. लवकेश सिंह स्मृति सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज जारी है।