- Advertisement -

- Advertisement -

MP मंदसौर में सड़क हादसा: चुनावकर्मियों की बस ट्रक से टकराई, एक की मौत, 9 घायल

- Advertisement -

MP News: मंदसौर (Mandsaur) में मतदान के बाद मतदान सामग्री जमा कर लौट रही बस हादसे का शिकार हो गई, इस हादसे में एक होम गार्ड जवान की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

मंदसौर समाचार: मध्य प्रदेश की मंदसौर लोकसभा सीट (Mandsaur Lok Sabha seat) पर 13 मई यानी कल मतदान हुआ, जहां मतदान दल से भरी बस चुनाव सामग्री लेकर मंदसौर लौट रही थी, तभी हादसा हो गया, बताया जा रहा है कि बस भरी हुई थी वोटिंग पार्टी की बस सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई, इस घटना में एक होम गार्ड जवान की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए. जिनमें ट्रक क्लीनर और ड्राइवर भी शामिल हैं। घायलों को तत्काल मंदसौर जिला अस्पताल (Mandsaur District Hospital) में भर्ती कराया गया है।

सुवासरा-मंदसौर रोड की घटना

हादसा सुवासरा-मंदसौर रोड पर बसई के पास हुआ, सभी कर्मचारी आज सुबह मतदान सामग्री जमा कर निजी यात्री बस से घर लौट रहे थे। लेकिन बसई के पास सड़क पर खड़े ट्रक से बस टकरा गई. इस हादसे में बस में सवार एक होम गार्ड जवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य मतदानकर्मी घायल हो गए, घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सुवासरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से तीन गंभीर घायलों को मंदसौर रेफर कर दिया गया है जिला अस्पताल को.

 

- Advertisement -

दुर्घटना का कारण

 

दरअसल, टायर पंक्चर होने की वजह से ट्रक सड़क पर खड़ा था. लेकिन पोलिंग पार्टी को लेकर लौट रही यात्री बस का ड्राइवर उसकी गति पर नियंत्रण नहीं रख सका और खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गयी. हादसे के बाद बस चालक मौके से भाग निकला। इस हादसे में राजस्थान के राजसमंद जिले के रहने वाले 33 साल के होम गार्ड मनोहर सिंह की मौत हो गई. जबकि मतदान दल के सदस्य और ट्रक के चालक व क्लीनर घायल हो गये हैं, जिनमें से मतदान दल के एक सदस्य और ट्रक का टायर बदल रहे चालक व सह चालक गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, जिन्हें रेफर कर दिया गया है. हायर सेंटर के लिए.

बैतूल में भी ऐसी घटना हुई

आपको बता दें कि मंदसौर जैसी घटना बैतूल लोकसभा सीट पर भी हुई थी, जहां पोलिंग पार्टी ले जा रही बस में अचानक आग लग गई थी. हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. लेकिन चार मतदान केंद्रों पर मतदान सामग्री जलने के कारण दोबारा मतदान कराना पड़ा.

- Advertisement -

hindi newsMandsaur District HospitalMP मंदसौर में सड़क हादसाtaja newsvirat news
Comments (0)
Add Comment