- Advertisement -

- Advertisement -

MP News : मनी एक्सचेंजर से 71 लाख 69 हजार 473 रुपए जब्त, टीआई समेत पांच पुलिसकर्मी निलंबित

- Advertisement -

MP News : पुलिस ने गुरुवार रात भोपाल (BHOPAL) के अशोका गार्डन (Ashoka Garden) स्थित एक घर पर छापा मारा तो करीब 32 लाख के फटे, पुराने और नए नोट मिले. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक money exchange का काम करता था। डीसीपी जोन-1 प्रियंका शुक्ला ने बताया कि एडीसीपी जोन-1 रश्मी अग्रवाल दुबे के नेतृत्व में एक टीम अन्य कोणों से भी मामले की जांच कर रही है। रविवार-सोमवार की आधी रात को टीम ने बैरागढ़ में कारोबारी के दूसरे ठिकाने से नोटों से भरे 6 बैग और बरामद किए. जिसमें से 40 लाख 11 हजार चार सौ रुपये की वसूली की गयी. जिस घर से पैसे बरामद हुए वह कारोबारी कैलाश खत्री की बहन का है. इस प्रकार कुल बरामद राशि 71 लाख 69 हजार 473 रुपये है.

प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है और चार पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है

इस कार्रवाई के बाद शुक्रवार को अशोका गार्डन थाने की तत्कालीन प्रभारी वंदना लाकड़ा को बर्खास्त कर दिया गया और मामले में शनिवार को थाने के चार और पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया. आरोप था कि उन्होंने अधिकारियों को सूचित किए बगैर कार्रवाई की। इसके बाद नोटों से भरा बैग अज्ञात स्थान पर ले जाने की शिकायत की गई. कार्रवाई के बाद कैलाश खत्री का भाई अनिल खत्री नोटों से भरा बैग लेकर भाग गया. इसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से हुई है. जिससे पुलिस को पता चला कि अनिल बैग पहले पंजाबी बाग के एक घर में ले गया. इसके बाद उसने बैग बैरागढ़ में अपनी बहन के घर छिपा दिया। पुलिस ने अब ये बैग बरामद कर लिए हैं. उसने पुलिस को बताया कि वह 18 साल से ऐसा कर रहा है.

- Advertisement -

क्या है पूरा मामला?

कैलाश खत्री (38) अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अशोक गार्डन, पंथ नगर स्थित अपने घर में रहते हैं। गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को उनके घर पर छापेमारी की गयी. जहां से 31 लाख 87 हजार 73 रुपये मिले. इसमें पांच, दस, बीस, पचास और एक सौ रुपये के पुराने और नए नोट हैं। उसने पुलिस को बताया कि वह 2006 से मनी एक्सचेंज का काम कर रहा है. जो एक लाख रुपये के बदले 75 हजार रुपये लौटाता था. आरबीआई ने 2015 में पीएनबी को पत्र लिखकर कैलाश को बैंक में पुराने नोट जमा करने की इजाजत दे दी। उन्होंने कहा कि बैंक ने कुछ समय के लिए इन नोटों को स्वीकार करना बंद कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने इन्हें मुंबई और आगरा में बेचना शुरू कर दिया.

 

MP news, लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान ने किया ऐलान मिलेंगे ₹3000 महीने।

- Advertisement -

Ashoka GardenBHOPAL NEWSBy CM rajendra Shuklahindi newsHINDI NEWS REWAMP NEWSvirat newsvirat vasundhar newsVIRAT VASUNDHARA NEWSViratvasundharaअपराध
Comments (0)
Add Comment