- Advertisement -

- Advertisement -

Maihar news, सत्ता दल के नेताओं का जारी है माफिया राज शासन प्रशासन और प्रधानमंत्री को खुली चुनौती दे रहे जमीन कारोबारी।

- Advertisement -

Maihar news, सत्ता दल के नेताओं का जारी है माफिया राज शासन प्रशासन और प्रधानमंत्री को खुली चुनौती दे रहे जमीन कारोबारी।

 

- Advertisement -

मैहर जिले में भाजपा नेता और जमीन कारोबारी संतोष सोनी द्वारा जमीन बिक्री में की गई धोखाधड़ी का मामला अभी नहीं सुलझा है जमीन कारोबारी से प्रताड़ित विवेक लाडिया द्वारा तहसील कार्यालय से लेकर जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन तक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई जा चुकी हैं लेकिन अभी उन्हें न्याय नहीं मिला है सूत्रों की माने तो भाजपा में अच्छी पकड़ रखने के कारण उनके खिलाफ जिला प्रशासन कार्यवाही नहीं कर रहा है और भाजपा नेता ने सत्ता मद में चूर होकर डंके की चोट पर जिला प्रशासन सहित प्रधानमंत्री तक को चुनौती दे डाली है इस मामले में मैहर के संवाददाता कमल सिंह परिहार द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष से फोन पर बात की गई तो भाजपा जिला अध्यक्ष कमलेश सुहाने का साफ-साफ कहना है कि संतोष सोनी को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए प्रधानमंत्री क्या है और उसके बारे में गलत टिप्पणी करना अनुचित है जमीन खरीदने वाले विवेक लढिया अगर सही हैं और उनके पास सारे सबूत है तो उसको कोर्ट में जाना चाहिए कोई भी नेता और किसी भी दल का व्यक्ति प्रधानमंत्री के खिलाफ गलत बयानबाजी नही कर सकता।

बता दें कि भाजपा नेता संतोष सोनी की पत्नी नगर पालिका मैहर की अध्यक्ष हैं और मैहर नगर पालिका में भ्रष्टाचार चरम पर है इसके साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का भी व्यवसाय किया जा रहा है जिसमें मोटा मुनाफा कमाने के लिए लोगों को जमीन बेची जाती है और फिर उनसे मनमाने दाम वसूले जाते हैं जमीन बेचने के बाद रजिस्ट्री नहीं कराई जाती और फिर पीड़ित लोग अपने जान माल की रक्षा के लिए शासन प्रशासन से गुहार लगाते है लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल पाता हालांकि इस मामले में जिला प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी के जिम्मेदार लोग पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिला पाते हैं या फिर माफिया राज का ही बोल वाला रहेगा यह आने वाले समय में पता चल जाएगा

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector MaiharCongressDistrict maiharGanesh Singh SatnaJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark SatnaMP governmentMP NEWSShrikant chaturvedi maiharSP MaiharViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment