MP news पंचायत विभाग के जीआरएस को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा,
मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार दिनों दिन बढ़ता जा रहा है राजस्व विभाग के पटवारी तो आए दिन रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़े जा ही रहे हैं इसके साथ ही पंचायत विभाग में भी भ्रष्टाचार कम नहीं है पूर्व में कई जनपद पंचायत के सीईओ और पंचायत सचिव भी लोकायुक्त की पकड़ में आ चुके हैं अब एक ऐसा ही और मामला मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले से सामने आया है जहां जनपद पंचायत पृथ्वीपुर की ग्राम पंचायत बमरौली में पदस्थ सहायक सचिव जी आर एस महीपत यादव को सागर लोकायुक्त पुलिस टीम ने 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
घटना को लेकर बताया गया है कि ग्राम पंचायत बमरौली निवासी फरियादी विदेश यादव ने ग्राम पंचायत में परकुलेशन टैंक निर्माण कार्य करा रहे थे इसके भुगतान को लेकर ग्राम पंचायत के सहायक सचिव ग्रेस महीपत सिंह यादव ने₹10000 की रिश्वत की मांग की थी और ₹10000 रिश्वत की रकम ले चुके थे कुछ दिन बाद पंचायत के सहायक सचिव ने ₹10000 और रिश्वत मांगना शुरू कर दिया जिसकी शिकायत पीडि़त फरियादी ने लोकायुक्त कार्यालय सागर में की थी लोकायुक्त टीम ने शिकायत की जांच पड़ताल किया और शिकायत को सही पाया इसके बाद रोजगार सहायक द्वारा मांगे गए ₹10000 रुपए में 5000 की रिश्वत दी जा रही थी मौके पर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों रिश्वत लेते धर दबोचा।